खतैना रोड पर दोमंजिला घर में भीषण आग
आगरा, 31 मार्च। थाना जगदीशपुरा में खतैना रोड पर एक घर में रविवार की दोपहर भीषण आग लग गई। घर में एक बुजुर्ग महिला थी। जो धुएं देख बाहर निकल आईं। घर का सारा सामान जल कर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आगू पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
खतैना से प्रतापनगर जाने वाली सड़क पर एल 44 डबल स्टोरी मकान में महेंद्र सपरा का परिवार रहता है। घर में 70 साल की बुजुर्ग महिला पदमा थीं। बेटा रॉकी घर के बाहर था। बहू और बच्चे थोड़ी देर पहले ही बाजार निकले थे। पदमा ने किचन में धुआं उठता देखा। वह घर से बाहर किसी को बुलाने के लिए निकली, इतने में ही पूरे घर में आग धधक उठी।
वहां से गुजर रहे लोगों ने आसपास के लोगों के साथ एमसीबी को डाउन किया। पत्थर मारकर घर के शीशे तोड़े जिससे धुआं बाहर निकले। शीशे तोड़ते ही आग ने विकराल रूप ले लिया। फायर ब्रिगेड को फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा। लोगों ने एसएसपी ऑफिस में सूचना दी, जिसके बाद दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग से पूरे घर का सामान जलकर राख हो गया, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments