ताजमहल में तीन पर्यटक बेहोश होकर गिरे

आगरा, 21 मार्च। ताजमहल में गुरुवार को तीन घटनाएं हुईं। बिहार से आई एक महिला बेहोश होकर गिर गई। फर्रुखाबाद का युवक भी घूमते समय बेहोश हो गया। एक विदेशी भी बेहोश हुआ। तीनों का तत्काल इलाज कराया गया। फिर उन्हें घर के लिए भेज दिया गया। बता दें कि जिले में अधिकतम पारा 33°C पहुंच गया है। दिन में गर्मी बढ़ गई है।
बिहार से ताजमहल देखने आईं अस्सी वर्षीया कमला देवी ताजमहल में बेहोश होकर गिर पड़ीं। उनके हाथ और पैर में चोट आई। उन्हें एएसआई और सीआईएसएफ जवानों ने डिस्पेंसरी तक पहुंचाया। इसके अलावा फर्रुखाबाद के ताजपुर निवासी 22 साल के अनीश कुमार भी घूमते समय बेहोश होकर गिर गए। उन्हें ताजमहल में ही प्राथमिक इलाज दिया गया। 
एक विदेशी पर्यटक भी रॉयल गेट पर बेहोश होकर गिर पड़ा। उन्हें सीआईएसएफ जवान व्हीलचेयर पर डिस्पेंसरी ले गए। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें होटल भेज दिया गया।
आगरा में दिन में चटक धूप लोगों को परेशान कर रही है। अधिकतम तापमान जहां 33°C तक पहुंच गया है। न्यूनतम तापमान 16.3°C दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को पूरे दिन हवाएं चलेंगी। शुक्रवार से बादल छाने की संभावना है। 24 मार्च को हल्की बरसात हो सकती है। लेकिन, तापमान बढ़ेगा और अधिकतम तापमान 38°C तक पहुंच सकता है।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments