डीआईओएस कार्यालय में तैनात बाबू को रिश्वत लेते दबोचा
आगरा, 08 मार्च। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) कार्यालय में तैनात बाबू को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। आरोपी बाबू मृतक आश्रित कोटे में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था। टीम आरोपी बाबू से पूछताछ कर रही है।
शास्त्रीपुरम के रहने वाले अश्विन कुमार के पिता स्टुअर्ट वार्ड मेमोरियल कालेज सिकंदरा में शिक्षक थे। उनकी मृत्यु हो गई थी। चार साल बाद अश्विन ने शिक्षा विभाग में मृतक आश्रित कोटे में नौकरी के लिए आवेदन किया था। काफी प्रयास के बाद भी उसकी नौकरी नहीं लग पा रही थी। कुछ समय पहले वह डीआईओएस कार्यालय गया था। वहां उसकी मुलाकात बाबू रामप्रकाश से हुई।
आरोपी ने गुरुवार को पीड़ित को रकम लेने के लिए लॉयर्स कॉलोनी बुलाया था। इस दौरान भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने घेराबंदी कर ली। आरोपी को रिश्वत लेते ही गिरफ्तार कर लिया। मामले में थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments