ओएनडीसी से करें ऑनलाइन व्यापार, पांच गुना कम होगा चार्ज, एमएसएमई की ग्लोबल मार्केटिंग कार्यशाला में उद्यमी कम और प्रशिक्षु ज्यादा
आगरा, 19 मार्च। ओएनडीसी (ओपन नेटवर्क ऑफ डिजिटल मार्केटिंग) वो डिजिटल क्रांति है जिसमें आप अन्य ई कॉमर्स कम्पनियों की तुलना में पांच गुना कम कमीशन देकर व्यापार कर सकते हैं। यहां व्यापारी अपनी शर्तों पर व्यापार करने के साथ ग्राहकों की सूची को भी प्राप्त कर सकता है। यह जानकारी होटल भावना क्लार्क में आयोजित एमएसएमई की ग्लोबल मार्केटिंग कार्यशाला में डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट प्रफुल्ल राजपूत ने दी।
अमन कुमार ने जेम (गवरमेंट ई मार्केट प्लेस) के बारे में बताया कि यहां सरकार खरीददार और विक्रेता हैं। जेम पर 25 फीसदी खरीददारी एमएसएमई से अनिवार्य है। जेम के माध्यम से आप अपने उत्पाद ही नहीं बल्कि सरकार को सर्विस भी दे सकते हैं। ब्रांड बिल्डिंग एक्सपर्ट सीए अनिरुद्ध तिवारी ने प्रोडक्ट के ब्रांड बिल्डिंग व अभिषेक सिंह ने व्यापारियों को अपना मार्जिन बचाने और बढ़ाने के टिप्स दिए।
इस ग्लोबल मार्केटिंग कार्यशाला में उद्यमियों की संख्या बेहद कम रही। जबकि प्रशिक्षु खासी संख्या में नजर आए।
पूरन डावर ने समझाई समय की महत्ता
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर ने कार्यक्रम में एक घंटे से अधिक विलंब होने पर आयोजकों को समय की महत्ता समझाई। उन्होंने कहा कि कोई काम छोटा नहीं होता। आपको 7.3 प्रतिशत नौकरी की लाइन या 92 प्रतिशत की व्यापार की लाइन में खड़ा होना है यह आप पर निर्भर है।
संचालन सीए विवेक अग्रवाल व धन्यवाद ज्ञापन एनएसआईसी के शाखा प्रमुख पुष्पेन्द्र सूर्यवंशी ने दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से एमएसएमई के उपनिदेशक बृजेश कुमार यादव, सह निदेशक सुशील यादव, आरपी शर्मा, सीए शरद पालीवाल, दीपक अग्रवाल, भुवेश अग्रवाल, अम्बा प्रसाद गर्ग, नितेश अग्रवाल, किशोर नारायण खन्ना, मनीष अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, पियूष पालीवाल आदि उपस्थित थे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments