कंपनियों और सहयोगियों के सम्मान के साथ आगरा फुटवियर एक्सपो संपन्न, हर वर्ष प्रदर्शनी लगाने की घोषणा
आगरा, 31 मार्च। इंडियन फुटवियर डवलपमेंट काउंसिल (आईएफडीसी) द्वारा मथुरा रोड पर सींगना ग्राम स्थित आगरा ट्रेड सेंटर पर बायर टू बायर थीम पर लगाए गए आगरा फुटवियर एक्सपो का रविवार को समापन हो गया। काउंसिल के सीईओ शिव नौपुत्रा ने घोषणा की कि आगरा में हर वर्ष इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। समापन समारोह में एक्सपो में सहभागिता करने वाली कंपनियों सहित सहयोगी संस्थाओं का सम्मान किया गया।
शिव नौपुत्रा, शैलेष पाठक, निशेष अग्रवाल और प्रदीप वासन ने एक्सपो में सहभागिता करने वाली कंपनियों और सहयोगी संस्थाओं का सम्मान किया। सम्मानित होने वाली कंपनियों में स्टक आन, जीटा, एशियन पॉली चैम, एआरएस इंडिया और क्लॉग लंदन, डावर फुटवियर इंडस्ट्री, महेश एक्सपोर्ट शामिल हैं। एफमेक, एफएएफएम, लघु उद्योग भारती, नेशनल चैंबर, आईआईए, ब्रज डेवलपमेंट फाउंडेशन, आगरा शू मैनुफेक्चरिंग एसोसिएशन, आगरा सोल एंड शू कंपोनेंट एसोसिएशन, भीम युवा व्यापार मंडल, स्लीन इंडिया संस्थाओं का सहयोग के लिए सम्मान किया गया।
भीम युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप पिपल, आगरा सोल एंड शूज कंपोनेंट के अध्यक्ष विनोद सितलानी, अनिल गौतम, प्रवीण तलवार, प्रदीप पुरी, चंद्रशेखर और मनीष अग्रवाल ने विचार रखे।
तीन दिवसीय फुटवियर एक्सपो में बायर्स को नई तकनीक से रूबरू होने का अवसर मिला। फुटवियर मैनुफेक्चरर्स को आर्डर भी प्राप्त हुए। श्रीराम फुटवियर, मैगनेट फुटवियर, आर्स्टिच फिट, डाबर फुटवियर इंडस्ट्री, महेश एक्सपोर्ट आदि ऐसी कंपनियों में अग्रणी रहीं। लोगों को बिना पानी का कूलर भी बहुत पसंद आया। एक्सपो में पैन इंडिया के साथ ही चीन, इटली, श्रीलंका, नेपाल आदि से विजिटर्स और कंपनियां भी शामिल हुईं। पांच राज्यों से विजिटर पहुंचे। छात्रों ने भी अवलोकन किया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments