तीन उड़ानें बंद होने पर नेशनल चैम्बर ने नागर विमानन मंत्री को लिखा कड़ा पत्र
आगरा, 30 मार्च। नेशनल चैम्बर भवन में शनिवार को आयोजित प्रबन्ध समिति की बैठक में आगरा से जयपुर, भोपाल एवं अहमदाबाद के लिए तीन उड़ानें रद्द किए जाने पर रोष जताया गया।
चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि इससे उद्योग की गतिविधियों में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। पर्यटन विकास, हस्तशिल्प एवं एयरपोर्ट प्रकोष्ठ के चेयरमैन प्रह्लाद अग्रवाल ने कहा कि आगरा के साथ हमेशा ऐसा व्यव्हार किया जाता है। कभी यातायात कम मिलने का बहाना लिया जाता है तो कभी अन्य कठिनाई बताते हुए उड़ानें चाहे जब रद्द कर दी जाती हैं जिससे यहाँ का पर्यटन उद्योग व अन्य उद्योग बुरी प्रभावित होने लगता है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा कि एक पत्र नागर विमानन मंत्री को भेजकर कड़ा विरोध दर्ज कराया जाये और मांग की कि ये तीनों उड़ानें शीघ्र यथावत चालू की जाएँ। बैठक में पत्र भेजने पर सहमति बन गई। बैठक में उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, कोषाध्यक्ष योगेश जिंदल, पूर्व अध्यक्ष शलभ शर्मा, सदस्यों में नीरज अग्रवाल, राकेश सिंघल, नारायण बहरानी, सुनील गर्ग, नितिन अग्रवाल, के. सी. जैन उपस्थित थे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments