खबरें खेल जगत की.....

बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हुए आठ मुकाबले
आगरा, 29 मार्च। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जा रही जिला जूनियर बालक, बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को आठ मैच खेले गये।
पहले मैच बालिका वर्ग में सेन्ट एंथनी ने सेन्ट जोर्जस यूनिट टू को 33-20 से हराया। 
बालक वर्ग में होली पब्लिक स्कूल ने सेन्ट जोर्जस यूनिट टू को 22-10 से हराया। तीसरे मैच में गायत्री पब्लिक स्कूल ने होली पब्लिक जूनियर स्कूल को 34-18 से हराया। चौथे मैच बालिका वर्ग में सेन्ट फ्रान्सिस ने सेन्ट जोर्जस यूनिट टू को 30-13 से हराया। पांचवें मैच में सेन्ट पीटर्स ने सेन्ट जोर्जस कालेज को 39-29 से हराया। छठवें मैच में सेन्ट कानरेड ने सेन्ट जोर्जस यूनिट टू को 23-05 से हराया, सातवें मैच में गायत्री पब्लिक स्कूल ने सेन्ट जोर्जस कालेज को 32-29 से पराजित किया। आखिरी मैच में सेन्ट पीटर्स ने होली पब्लिक जूनियर स्कूल को 30-10 से पराजित किया। 
बालक वर्ग का पहला सेमीफाइनल शनिवार की शाम पांच बजे गायत्री पब्लिक स्कूल और होली पब्लिक स्कूल के बीच खेला जायेगा। दूसरा सेमी फाइनल मैच सेन्ट कानरेड और सेन्ट पीटर्स के बीच खेला जायेगा। 
मैच के निर्णायक की भूमिका में शैलेन्द्र सोनी, मनीष वर्मा, अनन्त राणा, राहुल सक्सेना, प्रतिभा जैन, कुलदीप सिंह, हिमान्शु वर्मा, पंकज कुमार, हरेन्द्र प्रताप शर्मा थे।
 _________________________________________
एसीए एकेडमी ने शिव एकेडमी को 144 रन से हराया
आगरा, 29 मार्च। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में अवन्ति बाई लोधी क्रिकेट ग्राउण्ड पर खेली जा रही अण्डर-19 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट चैम्पियनशिप के दूसरे दिन ए सी ए एकेडमी ने शिव क्रिकेट एकेडमी को 144 रनों से हरा दिया। 
ए सी ए एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट खो कर 310 रन बनाए। अखिल प्रताप ने 72, हिमांशु उपाध्याय ने 66, कुलदीप शर्मा ने 65, राघव सिंह ने 58 रनों का योगदान दिया।
शिव एकेडमी की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए यश भदोरिया ने 3, अभिमन्यु चाहर ने 2, विकेट प्राप्त किए। जवाब में बल्लेबाज़ी करते हुए शिव एकेडमी सभी विकेट खो कर 166 रन बना सकी। हिमांशु चाहर ने 44, प्रिंस रमेश ने 36, राशि बघेल ने 19 रनों का योगदान दिया। ए सी ए की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए हिमांशु उपाध्याय ने 3 विकेट, भरत ने 2 विकेट अखिल प्रताप ने 1 विकेट लिया। हिमांशु उपाध्याय को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आज के मैच के अंपायर अपूर्व यादव एवं विवेक प्रजापति रहे।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments