कल छह मार्च को मोदी करेंगे आगरा मेट्रो का उदघाटन, अगले दिन से आम नागरिक कर सकेंगे यात्रा
आगरा, 05 मार्च। शहर में मेट्रो ट्रेन का उदघाटन बुधवार छह मार्च को होने जा रहा है। आम नागरिकों के लिए मेट्रो सेवा अगले दिन सात मार्च से शुरू हो जाएगी। सुबह छह से रात दस बजे तक मेट्रो में सफर किया जा सकेगा। छह किमी लंबे प्राथमिकता वाले कॉरिडोर में छह मेट्रो ट्रेनों का संचालन होगा। हर पांच से सात मिनट के अंतराल में मेट्रो चलेंगी और प्रति यात्री का किराया 10, 15 और 20 रुपये होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोलकाता से वर्चुअल माध्यम से छह मार्च की सुबह दस बजे आगरा मेट्रो का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उदघाटन के दौरान मौजूद रहेंगे। उदघाटन के बाद मेट्रो का संचालन बंद कर दिया जाएगा। ट्रैक की जांच होगी। मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसएसफ ने संभाल ली है। मंगलवार को एडीजी एसएसएफ एंटनी देव कुमार ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) के उप महाप्रबंधक, जनसंपर्क पंचानन मिश्र ने बताया कि शुभारंभ समारोह के बाद मेट्रो का संचालन नहीं होगा। यात्रियों को सफर करने की अनुमति नहीं होगी। सात मार्च से मेट्रो जनता के लिए चलेगी। प्राथमिकता वाले कारिडोर में ताज पूर्वी गेट, कैप्टन शुभम गुप्ता, फतेहाबाद रोड, ताजमहल, आगरा किला और मन:कामेश्वर मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। छह किलोमीटर में आगरा मेट्रो दौड़ेगी।
मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने आए एडीजी एसएसएफ एंटनी देव कुमार ने बताया कि मेट्रो की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसएसएफ की है। तीन शिफ्ट में फोर्स की ड्यूटी लगा करेगी। दो शिफ्ट में फुल फोर्स होगी। तीसरी शिफ्ट में स्केलेटन सिक्योरिटी होगी। लोकल पुलिस की जिम्मेदारी मेट्रो स्टेशन के बाहर की है। पर्याप्त संख्या में फोर्स तैनात किया गया है। ऑडिट के बाद जितना फोर्स मांगा गया, उतना दिया गया है। ट्रेंड फोर्स तैनात रहेगा।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments