भाजपा अनुसूचित मोर्चे का राष्ट्रीय अधिवेशन सात को आगरा में, नड्डा और योगी आयेंगे

आगरा, 05 मार्च। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चे का राष्ट्रीय अधिवेशन सात मार्च को यहां शाहगंज मार्ग स्थित कोठी मीना बाजार मैदान में आयोजित किया जायेगा। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अनुसूचित समाज के मंत्री और जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे। 
राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने मंगलवार को आयोजन स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों पर चर्चा की। अधिवेशन स्थल पर दो मंच बनाए जाएंगे। एक मंच पर संगठन के पदाधिकारी और मुख्यमंत्री सहित जनप्रतिनिधि रहेंगे। दूसरे मंच पर अनुसूचित समाज के प्रबुद्ध वर्ग के खिलाड़ी, रिटायर्ड अधिकारी, पुरस्कार प्राप्त विभिन्न क्षेत्रों के लोग पहुंचेंगे। 
प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कार्यक्रम को लेकर पार्टी के ब्रज क्षेत्र कार्यालय जयपुर हाउस पर संगठन पदाधिकारियों के साथ भी बैठक कर चर्चा की। उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष में आगरा शहर में आयोजित अनुसूचित मोर्चे का राष्ट्रीय अधिवेशन पार्टी और कार्यकर्ता दोनों के लिए अहम है।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली सहित कई राज्यों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। 
अपने-अपने वार्ड में दें 'चलो कोठी मीना बाजार' का नारा- महापौर 
कोठी मीना बाजार में सात मार्च को होने वाले भाजपा अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन के लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं। महासम्मेलन की सर्वव्यवस्था प्रमुख और महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय पर भाजपा पार्षदों के साथ आयोजन को सफल बनाने के लिए बैठक की। 
महापौर ने पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपने वार्ड में जाकर सभी लोगों से संपर्क करें और महासम्मेलन में कोठी मीना बाजार पहुंचने के लिए निमंत्रित करें। महापौर ने सभी पार्षदों से कहा कि कोशिश करें कि आप अपने-अपने वार्ड से कम से कम एक-एक हजार लोगों को कोठी मीना बाजार लेकर पहुंचें और अपने-अपने वार्ड में चलो 'कोठी मीना बाजार' का नारा दें।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments