न्यायिक अधिकारियों को टीडीएस, टीसीएस के प्रावधानों से अवगत कराया
आगरा, 02 मार्च। आयकर अधिनियमों के तहत स्रोत पर कटौती के संबंध में जानकारी के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से आयकर विभाग (टीडीएस), कानपुर/आगरा द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन, जिला न्यायालय परिसर के सभागार में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से आर के गुप्ता आयकर आयुक्त (टीडीएस) कानपुर तथा विवेक संगल, जिला न्यायाधीश ने की।
प्रमोद वर्मा, अपर आयकर आयुक्त (टीडीएस), कानपुर तथा दीपक यादव, उपायुक्त आयकर (टीडीएस) ने टीडीएस एवं टीसीएस के प्रावधानों को पावर पाइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से अवगत कराया। इस कार्यशाला में जिला एवं सत्र न्यायालय, आगरा के सभी अधिकारिओं ने भाग लिया।
कनिष्ठ सिंह अपर जिला जज ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। संचालन भव्या श्रीवास्तव, अपर न्यायाधीश (सीनियर डिविजन) ने किया। आयकर विभाग के आयकर निरीक्षक यतीन्द्र पाण्डेय तथा मनोज दिवाकर ने भी इस आऊटरीच प्रोगाम में योगदान दिया।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments