ट्रैफिक पुलिस इंफोर्समेंट टीम का गठन, चौराहों से सौ मीटर दूर खड़े होंगे ऑटो रिक्शे

आगरा, 20 मार्च। लोकसभा चुनाव से पहले ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पहल की है। ट्रैफिक पुलिस इंफोर्समेंट टीम का गठन किया जाएगा, जो अवैध पार्किंग की शिकायत पर कार्रवाई करेगी। चुनावी रैली और प्रचार के चलते जाम न लगे, इसके लिए विशेष प्लानिंग की जा रही है।
डीसीपी ट्रैफिक सैय्यद अली अब्बास ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित न हो इसको लेकर ट्रैफिक मैनेजमेंट का रिव्यू किया गया है। एमजी रोड पर जाम के हालात न बने, इसको लेकर लेफ्ट साइड फ्री करने के लिए फिर से अभियान चलाया जाएगा। पहले चरण में इस अभियान के सकारात्मक रिजल्ट मिले हैं। लोगों को जागरूक किया जाएगा कि चौराहों पर लेफ्ट साइड को फ्री रखें, जिससे उस साइड जाने वाले वाहन बिना रुके गुजर सकें।
उन्होंने बताया कि शहर के प्रमुख चौराहों पर जाम की समस्या को देखते हुए ऑटो को चौराहों से 100 मीटर दूर खड़ा करने के लिए ट्रैफिक पुलिस काम करेगी। चौराहे अतिक्रमण मुक्त रहें। इसको लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। अवैध पार्किंग पर भी कार्रवाई होगी।
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि मेट्रो का एमजी रोड पर निर्माण से पहले उनसे प्लान मांगा गया है। उनसे पूछा गया है कि निर्माण के लिए कितने समय के लिए किस स्थान पर यातायात व्यवस्था प्रभावित होगी, इसके अनुसार काम किया जाएगा। प्लान मिलने के बाद ही निर्माण की अनुमति दी जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान एसीपी सैयद अरीब अहमद भी मौजूद थे।
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments