बसपा ने फतेहपुर सीकरी से रामनिवास शर्मा को बनाया प्रत्याशी

आगरा, 21 मार्च। बसपा ने फतेहपुर सीकरी संसदीय सीट पर चौथी बार ब्राह्मण प्रत्याशी पर दांव लगाया है। पूर्व ब्लाक प्रमुख और सपा से विधानसभा चुनाव लड़ चुके रामनिवास शर्मा को फतेहपुर सीकरी से प्रत्याशी बनाया है। बसपा आगरा सुरक्षित सीट से पूजा अमरोही को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।
फतेहपुर सीकरी सीट के अस्तित्व में आने पर वर्ष 2009 में पहले ही चुनाव में बसपा ने जीत दर्ज की थी। ब्राह्मण प्रत्याशी सीमा उपाध्याय सांसद चुनी गईं थीं। इसके बाद वर्ष 2014 और 2019 में बसपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया लेकिन जीत से दूर होते गए। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे थे।
एससी वोट बैंक के साथ ही ब्राह्मण समाज के वोट से बसपा ने जीत दर्ज करने के लिए फतेहपुर सीकरी से वर्ष 1988 में ब्लाक प्रमुख मूल रूप से गांव उदनेरा निवासी रामनिवास शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने फतेहपुर सीकरी से वर्ष 1993 में सपा से विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन हार गए। इसके बाद सपा के जिलाध्यक्ष रहे। फतेहपुर सीकरी सीट से ही वर्ष 2002 में निर्दलीय चुनाव लड़ा लेकिन हार गए थे।
_______________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments