ताजमहल में पहले बैनर फिर ने फ्लाइंग जॉन में उड़ा ड्रोन

आगरा, 20 मार्च। ताजमहल में प्रतिबंध के बावजूद विदेशी पर्यटकों द्वारा बैनर लहराए जाने का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि बुधवार को स्मारक के नो फ्लाइंग जोन में उड़ान भरते ड्रोन के वीडियो वायरल हो गए। पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) इस वीडियो की जांच में जुट गए।
एक-दो स्थानों पर दबिश दी गई, लेकिन ड्रोन उड़ाने वाले का पता नहीं चला। ताजमहल में मंगलवार को विदेशी पर्यटकों ने वीडियो प्लेटफार्म पर बैनर लहराया था। सीआईएसएफ और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को इसकी भनक तक नहीं लगी थी। बुधवार दोपहर इंटरनेट मीडिया में ताजमहल के नो फ्लाइंग जोन में उड़ान भरते ड्रोन के चार वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुए। यह वीडियो दक्षिणी गेट के पास मुख्य मार्ग से बने हुए हैं, जिसमें ड्रोन को देख रहे लोगों की आवाज सुनाई दे रही है।
नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन के उड़ने की जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गईं। पुलिस ने ताजगंज में एक-दो होटलों में दबिश देकर पूछताछ की। सीआईएसएफ भी अपने स्तर से जांच कर रही है। ड्रोन की उड़ान के यह वीडियो मंगलवार शाम के बताए जा रहे हैं।
एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि ड्रोन ताजमहल के रेड जोन में नहीं आया है। दक्षिणी गेट के आसपास ड्रोन की उड़ान हुई है। पुलिस और सीआईएसएफ जांच कर रहे हैं।
बता दें कि ताजमहल में विदेशी पर्यटकों का एक बैनर लहराने का फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। दो विदेशी ताजमहल में सेंट्रल टैंक के पास फ्रेंच भाषा में लिखे बैनर को लहराते हुए दिख रहे हैं। फोटो में दावा किया गया है कि बैनर लहराने का मामला मंगलवार शाम का है। इसका फोटो पर्यटक ने खींचा है। इसमें विदेशी महिला व पर्यटक और दूसरे फोटो में महिला पर्यटक ताजमहल के आगे बैनर हाथ में लेकर पोज दे रही है। बैनर में फ्रेंच भाषा में हियर इट इज एन लिखा हुआ है। इस फोटो के वायरल होने के बाद सीआईएसएफ की सुरक्षा और जांच पर सवाल उठाए जा रहे हैं। 
पहले भी कई बार ताज में बैनर, पोस्टर लहराने के मामले आये हैं। अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि बैनर लहराए जाने के मामले में सीआईएसएफ से रिपोर्ट मांगी जा रही है।
______________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments