ताजमहल का निरीक्षण कर संयुक्त सचिव ने दिए सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश, पर्यटकों को अब नहीं होगी परेशानी

आगरा, 27 मार्च। संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त सचिव गुरमीत सिंह चावला ने बुधवार को जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी के साथ ताजमहल के आस-पास, टिकट काउंटर्स, पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। 
संयुक्त सचिव ने ताजमहल पर टिकट काउंटर पर पर्यटकों हेतु सुविधाओं तथा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि टिकट काउंटर पर लंबी लाइनें लगती हैं तथा अव्यवस्था रहती है। इस पर उन्होंने टिकट हेतु पांच वेडिंग मशीन लगाने, टिकट विंडो की संख्या व मैन पॉवर बढ़ाने, ऑनलाइन टिकट सिस्टम विकसित करने व टूरिस्ट के बैठने की उचित व्यवस्था करने, पर्यटकों के लिए उपयुक्त बैठने व लाइन में लगे लोगों के लिए छाया की व्यवस्था करने, ताज के आस-पास संपूर्ण रूट पर एंट्री, एग्जिट, टिकट काउंटर इत्यादि की जानकारी देने वाले साइनेज लगाने, पेयजल प्वाइंट बढ़ाने तथा ताजमहल के आस-पास नियमित साफ सफाई करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र यादव, अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान एवं एसीपी ताज सुरक्षा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments