बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने से फिर चर्चा में आए एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा, आगरा से है गहरा जुड़ाव
मुंबई/आगरा, 19 मार्च। बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा लखन भैया फर्जी एनकाउंटर मामले में दोषी करार दिये गए पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा का आगरा से भी जुड़ाव रहा है। उनके पिता आगरा में ही रहते थे। प्रदीप शर्मा का अक्सर शहर में आना-जाना लगा रहता था।
बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने प्रदीप शर्मा को सरेंडर करने के लिए तीन हफ्ते का समय दिया है। हाईकोर्ट ने कुल तेरह लोगों को दोषी करार दिया और उम्रकैद की सजा सुनाई। वर्ष 2006 में मुंबई में चर्चित लखन भैया के एकाउंटर को पुलिस ने अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा पर कई आरोप लगाए गए थे। मामला ट्रायल कोर्ट में चल रहा था। ट्रायल कोर्ट ने प्रदीप शर्मा को बरी कर दिया था बल्कि इस मामले में अन्य आरोपियों को दोषी करार दिया था। हाईकोर्ट ने प्रदीप शर्मा को भी दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
प्रदीप शर्मा का आगरा से जुड़ाव
सुपर कॉर्प प्रदीप शर्मा के पिता प्रो आरसी शर्मा आगरा के ही मूल निवासी थे और मदिया कटरा से आगे लताकुंज में निवास करते थे। उनके बड़े भाई वर्तमान में लताकुंज में ही निवास करते हैं।
प्रदीप शर्मा के मित्र और आगरा के वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र लाखन ने बताया कि प्रदीप के पिता आरंभ में रेलवे में थे बाद में उन्होंने रेलवे छोड़कर शिक्षा का क्षेत्र अपना लिया और महाराष्ट्र के धुलिया शहर में डिग्री कालेज में प्रोफेसर हो गए थे।
प्रदीप का जन्म धुलिया में ही हुआ। वहीं रहकर उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पुलिस की नौकरी ज्वाइन की। पिता वर्ष 2004 में सेवानिवृति के बाद आगरा आकर रहने लग गए और प्रदीप शर्मा को पुलिस महकमे में मुंबई में पोस्टिंग मिल गई। मुंबई में रहकर उन्होंने करीब 113 से अधिक एनकाउंटर किए। एक समय था जब प्रदीप शर्मा के नाम से ही अंडरवर्ल्ड में हड़कंप मच जाता था। प्रदीप ने पुलिस से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद करीब पांच साल पहले शिवसेना के टिकट पर नाला सुपारा क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था। प्रदीप शर्मा चार साल पहले तक अक्सर आगरा आया-जाया करते थे।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments