पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ पकड़ा और बरसा दीं चप्पलें
आगरा, 05 मार्च। जिला अस्पताल के एक आशिक मिजाज कर्मचारी को मंगलवार को पत्नी ने प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। प्रेमिका को साथ देखकर पत्नी का पारा चढ़ गया और उसने आशिक मिजाज पति और उसकी प्रेमिका पर चप्पलें बरसा दिन।
बताया जाता है कि पत्नी को अपने पति पर पहले से ही शक था। पत्नी को मंगलवार को न जाने कैसे सूचना मिल गयी कि पति अपनी प्रेमिका के साथ है। इस पर वह अपनी बेटी के साथ जिला अस्पताल पहुंच गयी। उसने कमरे में पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके बाद पत्नी ने चप्पलों से दोनों की पिटाई शुरू कर दी।
हंगामा होने पर जिला अस्पताल के दूसरे कर्मचारी भी पहुंच गए। लेकिन, मामला 'पति-पत्नी और वो' का था, इसलिए किसी ने कुछ नहीं किया। जिला अस्पताल कर्मचारी की पत्नी ने पति की प्रेमिका को पकड़कर सभी के सामने पीटना शुरू कर दिया। प्रेमिका गिड़गिड़ाने लगी और उसके पति से फिर कभी न मिलने की बात कहकर छोड़ देने को कहने लगी। इस बीच पत्नी, पति और प्रेमिका को अंदर ले गयी। मौका पाकर आरोपी महिला फरार हो गयी। लेकिन, उस महिला की बेटी और दामाद को पकड़ लिया।
कर्मचारी की पत्नी अपने पति की प्रेमिका की बेटी और दामाद को रकाबगंज थाने ले गयी और पूरी घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी ने महिला की पूरी बात सुनी और आरोपी महिला के फोन नंबर लेकर उसे थाने पर बुलाने की बात कही। इस संबंध में थाना प्रभारी रकाबगंज का कहना था कि अगर शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments