फिरौती न मिलने पर पांच साल की मासूम की हत्या, दो पकड़े

आगरा, 20 मार्च। थाना बाह क्षेत्र में फिरौती की रकम न दिए जाने पर पांच साल की अबोध बच्ची की हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। गांव के ही पांच लोगों ने अपहरण और हत्या की पूरी साजिश रची थी। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
बाह के फरैरा में विगत 18 मार्च को घर के बाहर खेल रही पांच साल की बच्ची पल्लवी लापता हो गई थी। घरवालों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई। बताया गया है कि इसके बाद परिजनों के बाद फिरौती की रकम के लिए फोन आया। अपहरणकर्ताओं ने उनसे छह लाख रुपये की मांग की। पुलिस को सूचना देने या रुपये न देने पर बच्ची को मौत के घाट उतारने की धमकी दी थी।
परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मोबाइल फोन नंबर की लोकेशन निकालवा कर आरोपियों की तलाश की। बुधवार को दो युवकों को हिरासत में लिया। जब इनसे पूछताछ की तो इन्होंने बताया कि बच्ची की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया था। उनकी निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया गया।
आरोपियों ने बताया कि उन पर कर्जा था। इसलिए उन्होंने अपहरण के बाद फिरौती की साजिश रची थी। एक आरोपी बच्ची के गांव का ही रहने वाला है। जब उसका लगा कि पुलिस को सूचना मिल गई है तो उन्होंने पकड़े जाने के डर से बच्ची की हत्या कर लाश फेंक दी। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments