सेंट जोंस चौराहे के निकट युवक का शव मिला

आगरा, 27 मार्च। सेंट जोंस चौराहे के पास लोहामंडी जाने वाली सड़क के किनारे युवक का शव मिला है। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है। शव के हाथ पर बॉबी नाम गुदा हुआ है।
थाना लोहामंडी के अंतर्गत सेंट जोंस चौराहे के पास सड़क किनारे राहगीरों को एक युवक गिरा दिखा। राहगीरों ने उसकी नब्ज देखी तो वह मृत था। आसपास के लोगों ने बताया कि युवक का शव रात से ही सड़क किनारे पड़ा हुआ था। लोगों को पहले लगा कि नशे में गिरा हुआ है। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक के हाथ में बॉबी नाम गुदा हुआ है।बॉबी के साथ ही इंग्लिश में डीएल भी गुदा हुआ है।
लोगों ने सोचा कि युवक नशे में है। सुबह लोगों ने युवक के चेहरे पर पानी भी डाला, जिससे वह होश में आ जाए। लेकिन वह नहीं उठा। उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। युवक ने जींस और टीशर्ट पहनी हुई है। पुलिस आसपास की बस्तियों में लोगों से जानकारी कर रही है।
__________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments