फुटवियर एक्सपो देखने श्रीलंका, नेपाल से भी पहुंचे खरीददार
आगरा, 30 मार्च। इंडियन फुटवियर डेवलपमेंट काउंसिल (आईएफडीसी) द्वारा सींगना ग्राम में स्थित आगरा ट्रेड सेंटर पर लगाए गए फुटवियर एक्सपो के दूसरे दिन करीब दो हजार लोग प्रदर्शनी देखने पहुंचे। इनमें महाराष्ट्र से लेकर श्रीलंका और नेपाल तक के खरीददार शामिल रहे।
प्रदर्शनी में एक ही छत के नीचे जूता उद्योग से जुड़ी हर छोटी−बड़ी जानकारी के साथ मशीनरी, लैदर, सिंथेटिक, कूलर, कंपोनेंट भी मौजूद हैं। हर तरह की पैकेजिंग सोल्यूशन, लैदर की जगह लेने वाले फैब्रिक्स, सीलिंग एडेड, बैग, पर्स आदि के स्टॉल भी देखे जा सकते हैं।
प्रकृति पैक्स के प्रदीप पुरी ने बताया कि उनके ईको फ्रेडली फुटवियर बॉक्स काफी पसंद किये जा रहे हैं। इनकी विशेषता है कि ये रिसाइकिल हो जाते हैं।
कोलकाता के सुबोजित हाजरा और इंटू हलदर ने बताया कि उनका वॉलेट और मनी बैग का पैतृक काम है। छह वर्ष पूर्व उन्होंने फुटवियर इंडस्ट्री में कदम रखा है। श्रीलंका से आये डेनिस ने बताया कि आगरा जूते का सबसे बड़ा हब है। यहां से शू डिजाइन के नये टिप्स देखने और समझने को मिले हैं।
फुटवियर एक्सपो के दूसरे दिन तकनीकी सत्र में उत्पाद को ब्रांड बनाने की नवीन जानकारियों के साथ कर्मचारी वेलफेयर पर मंथन किया गया। हालांकि तकनीकी सत्र में श्रोताओं की संख्या सीमित रही। इस कारण सुबह साढ़े ग्यारह बजे से प्रस्तावित तकनीकी सत्र दोपहर करीब पौने एक बजे शुरू हो पाया।
सीए देवेश अग्रवाल ने वित्तिय विश्लेषण प्रस्तुत किया। पीएसआई के सीनियर डायरेक्टर प्रोग्राम रवि सुबैया ने कर्मचारी वेलफेयर से जुड़ी योजना के बारे में जानकारी दी। डॉ सुनीता भाग्या ने कहा कि इंडस्ट्री की ग्रोथ तभी हो सकती है जब कर्मचारी स्वस्थ रहेंगे। कालीप्रताप रॉय ने कर्मचारियों के स्वास्थ्य बीमा के बारे में बताया। मनीष अग्रवाल ने ट्रेडमार्क के प्रति जागरूकता पर जोर दिया।
तकनीकी सत्र की प्रस्तावना आईएफडीसी के सीईओ शिव नौपुत्रा ने रखी। एटीसी के इंचार्ज चंद्रशेखर ने आगरा के फुटवियर उद्योग के बढ़ते कदमों के बारे में बताया और धन्यवाद ज्ञापन किया।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments