खबरें खेल जगत की.......
आगरा, 01 मार्च। आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा हाफ मैराथन का आयोजन तीन मार्च को एकलव्य स्टेडियम से किया जायेगा। इस हाफ मैराथन में प्रशासनिक अधिकारी, व्यवसायी, डॉक्टरों सहित कई वर्गों के करीब दो हजार लोग भाग लेंगे। मैराथन का आयोजन तीन कैटेगरी (5 किमी, 10 किमी व 21 किमी) में किया जा रहा है।
यह जानकारी शुक्रवार को फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने संजय प्लेस स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि मैराथन का शुभाम्भ आयरन मैन ऋदिम गर्ग सुबह 5.30 बजे झंडी दिखाकर करेंगे।
उन्होंने बताया कि पांच किमी मैराथन एकलव्य स्टेडियम से प्रारम्भ होकर मॉल रोड होते हुए करिअप्पा मार्ग पर ढाई किमी के बाद पुनः एकलव्य स्टेडियम पर पहुंचेगी। दस किमी मैराथन एकलव्य स्टेडियम से प्रारम्भ होकर लाल किला होते हुए सर्किट मार्ग होते हुए एकलव्य स्टेडियम पहुंचेगी। 21 किमी की मैराथन एकलव्य स्टेडियम से लाल किला सर्किट हाउस, सेल्फी प्वाइंट, जेपी होटल से यू टर्न लेते हुए फतेहेबाद रोड होते हुए एकलव्य स्टेडियम पर समाप्त होगी।
इस दौरान हाफ मैराथन की टी शर्ट व मेडल का अनावरण भी किया गया। प्रेस वार्ता में डा रंजना बंसल, डॉ. विकास मित्तल, डॉ. संजय गुप्ता, अजय दीपसिंह, डॉ. एनएस लोधी, महेश सारस्वत, भारत सारस्वत, संदीप ढल, आवेग मित्तल, कमलकान्त, संकल्प, दीपक नेगी, डॉ. रचना अग्रवाल, डॉ. सपना, शिवानी वशिष्ठ, गीतिका, मोहित, शुभम, विकास, विनय, मोहित, कीर्तिराज, सुमित विभव, पवन चौहान, आलोक अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
_____________________________________
आगरा, 01 मार्च। होली पब्लिक ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा द्विदिवसीय बास्केटबॉल 3 ऑन 3 प्रीमियर लीग का आयोजन दो और तीन मार्च को स्कूल की आवास विकास कालोनी के सेक्टर चार स्थित शाखा में किया जा रहा है।
ग्रुप के चेयरमैन संजय तोमर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस लीग में सात टीमें भाग लेंगी। सभी टीमों के बीच 21 मैच खेले जाएंगे। अंकों के आधार पर चार टीमें नॉक आउट सेमीफाइनल दौर में प्रवेश करेंगी और अंतिम दो विजेताओं के बीच फाइनल मुकाबला होगा।
प्रत्येक मैच हॉफ कोर्ट में खेला जायेगा और 10 मिनट का समय होगा। 21 पॉइन्ट हासिल होने पर विजयी घोषित किया जायेगा।
भाग लेने वाली टीमें इस प्रकार हैं -
होली कोर्ट किंग- ओनर शम्मी तोमर डायरेक्टर होली पब्लिक ग्रुप ऑफ स्कूल्स के खिलाड़ी जसजीत सिंह नमन सिंह, रितिक दीक्षित, रजत सिंह, आशीष चौहान। शैमरॉक थंडरबोल्ट्स के ओनर दानिश बजाज डायरेक्टर आर एन बजाज ओवरसीज के खिलाडी पवन, अवधेश, उदित, देव राघव, अभिनव धनगर।
लोहिया स्पोर्ट्स अकादमी- ओनर कपिल लोहिया डायरेक्टर राजेन्द्र लोहिया विद्यामंदिर के खिलाड़ी चितवन चौधरी, अभिषेक शर्मा, शिवम, आकाश, पवन। आगरा ताज रिबाउंडर्स- ओनर कन्हैया गोयल डायरेक्टर सुमित राहुल गोयल मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खिलाड़ी नरेश सक्सैना, आकाश तिवारी, कुलदीप सिंह, नितिन राजावत, पृथ्वी सिंह। अतुल स्पार्टन्स- ओनर निकुंज मित्तल डायरेक्टर अतुल ग्रुप के खिलाड़ी आशीष वर्मा, सचिन कुमार, दिवयांश, शिवम, वंश। फीनिक्स- ओनर रिदम गर्ग डायरेक्टर हार्वेस्ट समूह के खिलाड़ी आर्यन उपाध्याय, कार्तिकेयन वीरू आशीष कुमार, अनीस्ध सिंह, कार्तिक शर्मा। जीटी वारियर्स- ओनर सुधीर कुमार हुडा के खिलाड़ी शरद के.पी, मोहम्मद नसीम, बलवान, दिनेश वी. अजमल।
पत्रकार सम्मेलन के दौरान आगरा डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव डॉ. हरि सिंह यादव, संयुक्त सचिव रीनेश मित्तल, ज्ञानेंद्र कुमार प्रिंसिपल होली पब्लिक स्कूल नरेंद्र पाल, ऋचा शर्मा आदि उपस्थित थे।
_____________________________________
आगरा, 01 मार्च। सिक्किम यूनिवर्सिटी में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में आगरा के मुक्केबाजों ने एक स्वर्ण सहित तीन पदक अर्जित किए।
चौथे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स "अष्ट लक्ष्मी" में पुरुष मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण व सिक्किम यूनिवर्सिटी के द्वारा 25 से 29 फ़रवरी तक सिक्किम के गंगटोक स्थित पालजोर इनडोर स्टेडियम में किया गया। डॉ.भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के मुक्केबाजों ने एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विवि ओवरऑल चौथे स्थान पर रहा।
बॉक्सिंग कोच गौरव ठाकुर के नेतृत्व में विवि के चार पुरुष मुक्केबाजों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें कृष्णा कॉलेज बमरौली कटारा के छात्र अमन राठौर ने 67 किलो भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में महाराजा सूरजमल बृज विवि, भरतपुर के मुक्केबाज को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया। वहीं सेमीफाइनल में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर के मुक्केबाज को 5-0 से हराकर फाइनल में दमदारी के साथ प्रवेश किया। फाइनल में भी अमन ने अपने कड़े पंचो के दम पर वीर नरमद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी, सूरत के मुक्केबाज को 5-0 के अंतर से हराकर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का स्वर्ण पदक प्राप्त कर वेल्टरवेट कैटेगरी के चैंपियन बने।
वहीं 60 किलो भार वर्ग में कृष्ण कॉलेज बमरौली कटारा के मुक्केबाज़ करण ने क्वार्टर फाइनल में पं. दीनदयाल उपाध्याय विवि के मुक्केबाज को 5-0 से और सेमीफाइनल में महर्षि दयानंद विवि, रोहतक के मुक्केबाज को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जिसमें वह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, मोहाली के मुक्केबाज से हारकर रजत पदक प्राप्त किया।
48 किलो भार वर्ग में जीएनएन पीजी कॉलेज के मुक्केबाज़ अंकित शर्मा ने क्वार्टर फाइनल में सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय के मुक्केबाज को 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जिसमें देशभक्त यूनिवर्सिटी के मुक्केबाज से हारकर कांस्य पदक प्राप्त किया।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments