Agra news: खबरें आगरा की...
आगरा, 08 मार्च। थाना ताजगंज क्षेत्र में स्थित रिच होम स्टे में चार माह पूर्व हुई युवती के साथ गैंगरेप की घटना में पुलिस ने शुक्रवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इससे पहले छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें एक महिला भी है। युवती को नौकरी का लालच देकर बुलाया गया था और फिर शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया था।
गौरतलब है कि विगत नवंबर माह में ताजनगरी फेस 2 में संचालित रिच होम स्टे में एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। इस होम स्टे को रवि नाम के युवक ने किराए पर लिया था। होम स्टे से युवती चीखती हुई निकली थी। उसके सिर में कांच की बोतल मारी गई थी। कुछ युवक उसे खींचकर होम स्टे के कमरे में लेकर जा रहे थे। युवती का वीडियो वायरल हो गया था। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। इस केस में रवि राठौर, जितेंद्र, देव किशोर, मनीष कुमार, सोनू, अशोक अंकुश नामजद थे। पुलिस ने रवि राठौर, जितेंद्र, देव किशोर, मनीष, अंकुश और एक महिला रिया को अरेस्ट कर जेल भेजा था। इन छह के खिलाफ चार्जशीट लगाई गई थी। दो आरोपी अशोक और सोनू फरार थे। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इस घटना के बाद जनवरी की शुरुआत में दुष्कर्म का शिकार हुई वही युवती नशे की हालत में सड़क पर मिली थी। युवती ने आरोप लगाया था कि दुष्कर्म के आरोपियों के पैरोकारों ने समझौते के लिए बुलाया। दबाव बनाकर समझौते के शपथपत्र पर हस्ताक्षर कराये और शराब पिलाकर चलती कार से फेंक दिया था।
______________________________________
आगरा, 08 मार्च। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र की करोड़ों की जमीन पर कब्जे के लिए बेगुनाह परिवार को जेल भेजे जाने के बाद परिवार के घर का लूटा गया सारा सामान पुलिस ने बरामद कर लिया है। यह सामान ट्रैक्टर-ट्रॉली से भरकर किशोर बघेल नामक व्यक्ति अपने घर ले गया था।
बोदला में दस हजार वर्ग गज जमीन कब्जाने से पहले रवि कुशवाहा और उसके परिवार के चार सदस्यों को जेल भेजा गया था। उसके परिवार पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए थे। मामला डीजीपी तक पहुंचा था। तब मामले में कार्रवाई की गई थी। मुकदमा दर्ज हुआ था। डकैती का भी आरोप लगाया गया था।
उसके बाद तत्कालीन एसओ जगदीशपुरा जितेंद्र कुमार सहित तीन आरोपियों को जेल भेजा गया था। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी थी, मगर बिल्डर कमल चौधरी सहित तीन अन्य ने हाईकोर्ट से स्टे लिया था। एक आरोपी किशोर बघेल ने भी स्टे लिया था। उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया था। रवि कुशवाहा के घर से गृहस्थी का सामान भी लूटा गया था। आरोपी ट्रैक्टर ट्राली से सामान को ले गए थे।
शुक्रवार को पुलिस ने किशोर बघेल के घर से लूटा गया सामान बरामद कर लिया। आरोपी किशोर बघेल को भी हिरासत में लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। सामान मिलने की जानकारी पर रवि कुशवाहा का परिवार भी मौके पर पहुंच गया।
______________________________________
आगरा, 08 मार्च। अखिल भारत हिंदू महासभा ने शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर मेहताब बाग के अंदर ताजमहल के पार्श्व में शिव पूजा की। इस दौरान नृत्य हुआ। डम-डम डमरू की आवाज सुनाई दी। कपूर, धूप बत्ती के साथ शिवजी की आरती हुई। इस दौरान जलाभिषेक भी किया गया।
अखिल भारत हिंदू महासभा के मंडल उपाध्यक्ष पवन बाबा सुबह करीब आठ बजे मेहताब बाग के अंदर टिकट लेकर डमरू, त्रिशूल, पूजा सामग्री इत्यादि बैग में रखकर मेहताब बाग पहुंच गए। यहां गंगाजल से स्थान पवित्र करने के बाद धूपबत्ती कपूर में अग्नि प्रज्जवलित की और ताज की आरती कर महादेव के जयघोष के साथ शिव नृत्य और तांडव करने लगे। लगभग दस मिनट तक पूजा अर्चना की। मेहताब बाग में सुरक्षा कर्मियों द्वारा उनको रोकने का प्रयास किया गया, जब तक पूजा हो चुकी थी।
इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष बृजेश भदौरिया ने संयुक्त रूप से कहा कि हम लगातार ताजमहल को तेजो महालय मानते हुए आ रहे हैं। हर वर्ष किसी न किसी रूप में हम जलाभिषेक और आरती कर रहे हैं।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments