Agra news: खबरें आगरा की....
आगरा, 07 मार्च। फतेहाबाद होटल रमाडा के पास एक चलती कार में आग लग गई, यह पूरी कार जल गई। कार में सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
फतेहाबाद रोड पर पंचवटी कॉलोनी में रहने वाले पारस नाथ वैडिंग प्लानर हैं। उनको लखनऊ में एक शादी का इवेंट मिला था। वहां पर अपनी टीम के कुछ लोगों को भेजने के लिए वह बुधवार रात करीब 12 बजे लखनऊ एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर छोड़ने गए थे। टीम के सदस्यों को बस में बैठाने के बाद वे रात 1:20 बजे लौट रहे थे। रास्ते में रमाडा होटल से पहले रिंग रोड पर बगल में चल रहे अन्य कार चालक उनकी तरफ इशारा करते हुए जा रहे थे। उन्हें समझ नहीं आया कि लोग उनकी कार को देखकर इशारा क्यों कर रहे हैं। कुछ देर बाद एसी के विंडो से उनकी कार के अंदर धुंआ आने लगा। इस पर उन्होंने ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन ब्रेक नहीं लगे। स्टेयरिंग ने भी काम करना बंद कर दिया।
उन्होंने हैंड ब्रेक लगाई। कार के धीरे होते ही अंदर से उनके भाई, भाभी और भतीजी कूद गए। कार भी बंद हो गई। जैसे वह कार के अंदर से बाहर आए। तुरंत ही आग ने भयानक रूप ले लिया। देखते-देखते कार धमाकों के साथ जलने लगी। कार में मोबाइल, पर्स, बैग आदि था, जिसे निकालने की उन्होंने कोशिश की लेकिन आग में सब जल गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया।
______________________________________
आगरा, 07 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने सभी स्मारकों पर फ्री एंट्री कर दी है।
हालांकि ताजमहल पर पर्यटकों को इसका फायदा नहीं मिलेगा। शुक्रवार होने के कारण ताजमहल बंद रहेगा। पर्यटक आगरा फोर्ट, फतेहपुरसीकरी फ्री में देख सकेंगे। आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अलावा महाशिवरात्रि भी है। सप्ताहांत पर आमतौर पर पर्यटकों की भीड़ ज्यादा रहती है। तीन दिन की छुट्टी की वजह से पर्यटक आगरा पहुंच चुके हैं। आठ मार्च शुक्रवार को पर्यटकों के लिए आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत आगरा के अन्य स्मारक में फ्री एंट्री रहेगी। जिसकी वजह से सभी स्मारकों पर टिकट विंडो बंद रहेंगी। पर्यटक बिना टिकट के ही स्मारक देख सकेंगे।
______________________________________
आगरा, 07 मार्च। मेट्रो ट्रेन गुरुवार से पब्लिक के लिए शुरू कर दी गई। पहले दिन सफर करने पहुंचे यात्रियों का स्वागत चॉकलेट देकर यूपीएमआरसी ने किया। यात्री मेट्रो स्टेशन पर सेल्फी लेते दिखे। वीडियो बनाते दिखे। अपने रिश्तेदारों को वीडियो कॉल पर मेट्रो भी दिखाया। पहली बार मेट्रो का सफर करने वालों को दिक्कत न हो, इसके लिए स्टाफ उन्हें हर नियम की जानकारी देने के लिए खड़ा रहा।
अपने दोस्तों के साथ बर्थडे मनाने पहुंचे मनोज लंबरदार खासे उत्साहित थे। उनके दोस्त हिमांशु सचदेवा, उमेश आदि उनके लिए केक और फूल माला लेकर आए थे। सभी ने टिकट खरीदा और ताजमहल मेट्रो स्टेशन से ताज ईस्ट गेट तक का सफर किया। इस दौरान मेट्रो के अंदर ही बर्थडे मनाया।
दिल्ली में मेट्रो का सफर कर चुके अनिल कुमार का कहना था कि आगरा में सुविधाएं ज्यादा अच्छी हैं।
मेट्रो में सफर कर रहे राकेश ने बताया कि वे ऑटो में जाते थे जिसमें दिक्कत होती हैं। ट्रैफिक ज्यादा होता था। ब्रजेश कुमार का कहना है कि मेट्रो का सफर ज्यादा सुविधाजनक होगा। ऑटो में समय भी ज्यादा लगता था और ट्रैफिक भी बहुत होता है। अब समय भी बचेगा और सुविधा भी ज्यादा मिलेगी।
मेट्रो स्टेशन पर स्टाफ द्वारा आने वाले लोगों को हर नियम की जानकारी दी जा रही है। कैसे टिकट लेना है, कहां स्कैन करना है। यलो लाइन के आगे खड़े नहीं होना है। कितनी देर स्टेशन पर रुकना है। दरवाजे खुलने पर नजदीक नहीं आना है। स्टेशन पर हर यात्री को ये सारे नियम बताने-समझाने के लिए सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments