Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 06 मार्च। मिस वर्ल्ड इक्वाडोर सैंड्रा अल्वाराडो ने बुधवार को यहां एलीफेंट और स्लॉथ बेयर रेस्क्यू सेंटर का दौरा किया। वह वन्यजीव संरक्षण शिक्षा दौरे के लिए भारत आई हैं।
सैंड्रा ने वाइल्ड लाइफ एसओएस की देखरेख में रह रहे हाथी और भालुओं के बारे में जाना। हाथियों और भालुओं की देखरेख कैसे होती है, यह जानकारी भी ली। सैंड्रा ने हाथी के देखभाल करने वाले स्पेशलिस्ट और पशु चिकित्सकों की वाइल्डलाइफ एसओएस टीम के साथ सेशन में भाग लिया। भारत में एशियाई हाथियों के सामने आने वाली महत्वपूर्ण चुनौतियों के बारे में जानकारी ली।
हाथियों के साथ अपना दिन बिताने के बाद सैंड्रा ने भालू संरक्षण केंद्र का दौरा किया। वर्तमान में लगभग 100 बचाए गए स्लॉथ भालुओं का आवास है। वहां उन्होंने भारत में डांसिंग बेयर व्यापार के बारे में पता चला। सैंड्रा अल्वाराडो ने कहा कि वाइल्डलाइफ एसओएस हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र और आगरा भालू संरक्षण केंद्र की यात्रा मेरे लिए एक गहरा अनुभव थी। मैं सभी से वन्यजीवों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए संस्था के प्रयासों में मदद करने की अपील करती हूं।
एसओएस की सह-संस्थापक और सचिव, गीता शेषमणि ने कहा कि सैंड्रा अल्वाराडो द्वारा दौरा करना हमारे लिए सम्मान की बात है। वन्यजीव संरक्षण के लिए उनका समर्थन और समर्पण वास्तव में सराहनीय है।
____________________________________
आगरा, 06 मार्च। पुलिस दबिश के दौरान अधिवक्ता सुनील शर्मा की मौत से आक्रोशित वकील बुधवार को मेट्रो के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताजनगरी पहुंचे तो उनसे मिलने के लिए निकल पड़े। पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। कुछ वकील पुलिस को चकमा देकर एमजी रोड स्थित सूरसदन के पास पहुंच गए। यहां पर मुख्यमंत्री के आने की सूचना थी। अधिवक्ताओं की पुलिस से तकरार भी हुई।
गौरतलब है कि शास्त्रीपुरम के निकट स्थित मंगलम आधार अपार्टमेंट में विगत दो मार्च को पुलिस की दबिश के दौरान आठवीं मंजिल से गिरकर अधिवक्ता सुनील शर्मा की मौत हो गई थी। इससे अधिवक्ताओं में लगातार आक्रोश बना हुआ है। बुधवार को सीएम पहुंचे तो उनसे मिलने के लिए वकील दीवानी से निकल पड़े। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार अधिवक्ता पैदल मार्च करते हुए एमजी रोड पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने दीवानी के सभी गेट बंद कर दिए थे।
इसके बावजूद अधिवक्ता छोटे गेट से निकलकर एमजी रोड पर पैदल मार्च करने लगे। यह देखकर पुलिसकर्मी उनके पीछे दौड़ पड़े। वकील 'वी वांट जस्टिस' के नारे लगा रहे थे। कुछ अधिवक्ता आगे निकल गए। शाह मार्केट के पास पुलिस ने नगर निगम की गाड़ी को आगे लगाकर वकीलों को रोका। पुलिस ने उन्हें शहीद स्मारक की तरफ मोड़ दिया। इससे शहर की नब्ज कही जाने वाली एमजी रोड पर कुछ देर जाम भी लगा रहा।
____________________________________
आगरा, 06 मार्च। बमरौली कटारा पुलिस, सर्विलांस सेल और एसओजी टीम ने अंतर्जनपदीय बावरिया गिरोह के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनके पास से करीब चार लाख रुपए से ज्यादा के आभूषण और अवैध हथियार, चोरी में प्रयुक्त किए जाने वाले हथियार भी बरामद हुए हैं। यह लोग जिले के कई इलाकों की रेकी करते थे और उसके बाद सुनसान पड़े हुए घरों, दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
गौरतलब है कि विगत 18 फरवरी को थाना बमरौली कटारा क्षेत्र में सर्राफा व्यवसाई अंकित वर्मा द्वारा शिकायत दी गई थी कि उनकी ज्वेलरी की दुकान की छत काट कर अज्ञात चोरों द्वारा आभूषण चोरी कर लिए गए। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस उपयुक्त पूर्वी जोन द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया और घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया। जिसमें सर्विलांस सेल, एसओजी टीम और थाना बमरौली कटारा की पुलिस टीम को शामिल किया गया।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी अतुल शर्मा ने बताया कि पुलिस को पता चला कि बमरौली कटारा क्षेत्र में चोरी करने वाले 5 से 6 व्यक्ति जय किशन कटारा की गौशाला के बगल में खाली पड़े प्लॉट में सुनसान जगह पर मौजूद हैं। उसके बाद पुलिस टीम ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन दो अभियुक्त मौके से फरार हो गए। इनके पास से अवैध हथियार, चोरी किए गए करीब चार लाख रुपए के आभूषण और चोरी में प्रयोग किए गए हथियार भी बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया यह लोग आगरा में कई क्षेत्रों की रेकी कर चुके थे। रेकी के बाद बमरौली कटारा में स्थित स्कूल में मौजूद सर्राफा की दुकान को इन्होंने अपना निशाना बनाया और नकाब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त राधा कृष्ण पुत्र मोहन सिंह थाना कोतवाली औरैया, मनीराम उर्फ मनिया, पिनाहट आगरा, उदल उर्फ उदय बसई अरेला आगरा, वीरेंद्र पुत्र दलाईपुरा थाना पिरोरा है। और फरार अभियुक्त वीर निवासी बदायूं, प्रहलाद निवासी औरैया की तलाश की जा रही है।
____________________________________
आगरा, 06 मार्च। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा हडको की सी.एस.आर. योजना के अन्तर्गत एलिम्को कानपुर द्वारा बुधवार को यहां निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कुल 112 दिव्यांगजन को चिन्हित किया गया था। इन पूर्व चिन्हित दिव्यांजन को लगभग 188 से अधिक सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो एस पी सिंह बघेल केन्द्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, तरूण चुंग राष्ट्रीय महामंत्री, लाल सिंह आर्य सांसद राष्ट्रीय अध्यक्ष एस सी मोर्चा, भोला सिंह सांसद राष्ट्रीय महामंत्री, राजकुमार चाहर सांसद राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा, बेबी रानी मौर्या केबिनेट मंत्री प्रदेश सरकार, असीम अरूण राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार, हेमलता दिवाकर महापौर की उपस्थिति में संपन्न किया गया।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments