Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 04 मार्च। अब शहर के मोहल्ले और बस्तियां भी स्मार्ट होंगी। इसके लिए नगर निगम ने स्मार्ट बस्ती योजना शुरू की है। सोमवार को महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने पंचशील बगीची, नगला अजीता में पहली स्मार्ट बस्ती का शिलान्यास किया।
पंचशील बगीची में उन्होंने कहा कि हमने शहर बस्तियों को भी स्मार्ट करने की योजना बनाई है। सभी बस्तियों में स्मार्ट बस्ती योजना के अंतर्गत विकास कार्य किए जाएंगे। इसमें पार्क के सौंदर्यीकरण, सड़कों के निर्माण और प्रकाश की व्यवस्था जैसे विभिन्न कार्य किए जायेंगे। शहर में धीरे-धीरे अन्य बस्तियों को भी स्मार्ट बस्ती बनाया जाएगा।
महापौर ने कहा कि स्मार्ट बस्ती बनाने से हमारा तात्पर्य है कि बस्तियों में पक्की सड़क हो, नालियां हों, पीने की पानी की सुविधा हो, प्रकाश की उचित व्यवस्था हो, बिजली की लाइन बिछी हो, यदि कोई पार्क हो तो उसमें विकास कार्य हों। साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था हो। जैसे कॉलोनियों में सुविधाएं होती हैं, ठीक वैसी ही लगभग सभी सुविधाएं स्मार्ट बस्ती में भी हो।
इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, अरुण पाराशर, हरेंद्र शर्मा, राकेश सूर्यवंशी, देवेंद्र चौहान, जितेंद्र भारद्वाज, चौधरी लीलाधर, मुन्नालाल, राम रतन, सोनू पंडित मौजूद रहे।
____________________________________
आगरा, 04 मार्च। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को यहां डॉ. बीआर आंबेडकर यूनिवर्सिटी के खंदारी परिसर स्थित सभा कक्ष में मंडल के दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु शिक्षा तथा स्किल डेवलपमेंट, रोजगार हेतु किए जा रहे प्रयास, बेसिक तथा माध्यमिक शिक्षा में ड्रॉप आउट रोकने हेतु कार्य योजना की समीक्षा की।
इस दौरान प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, मंडलायुक्त महोदया ऋतु माहेश्वरी, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, सीडीओ प्रतिभा सिंह सहित बेसिक, माध्यमिक शिक्षा, दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।
बैठक में राज्यपाल ने मंडल के कक्षा 9 व 12 वीं में ड्रॉप आउट करने वाले बच्चों की संख्या के बारे में जानकारी ली तथा बच्चों का ड्रॉप आउट न हो उस हेतु क्या प्रयास किए जा रहे हैं, के बारे में पूछा।
राज्यपाल ने दिव्यांग बच्चों को 10वीं व 12वीं कक्षा की पढ़ाई के साथ साथ स्किल डेवलपमेंट, रोजगार हेतु ब्रिज कोर्स कराए जाने तथा जिलाधिकारी द्वारा ऐसे बच्चों की शिक्षा हेतु प्रभावी मॉनिटरिंग व्यवस्था बनाए जाने हेतु निर्देशित किया। राज्यपाल ने दिव्यांग बच्चों की शिक्षा हेतु मंडल में शिक्षकों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली तथा पर्याप्त शिक्षक न होने पर आगामी सत्र में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कार्य योजना शासन को प्रेषित करने तथा अन्य माध्यमों से संसाधन उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया।
____________________________________
आगरा, 04 मार्च। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को 2800 करोड़ रुपए की 650 उत्तर प्रदेश तथा जनपद आगरा की पर्यटन विकास परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण/शिलान्यास किया, जिसका सजीव प्रसारण आयुक्त सभागार में किया गया।
जनपद में स्वीकृत लागत 2647.78 लाख रुपए की लागत से कछपुरा एवं मेहताब बाग क्षेत्र का समेकित पर्यटन विकास एवं सौन्दर्याकरण तथा 25.63 लाख रुपए की लागत से फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में महाराजा सूरजमल पार्क की स्थापना का लोकार्पण किया गया।
इसी क्रम में स्वीकृत लागत 1246.59 लाख रुपए की लागत से बटेश्वर स्थित प्राचीन पवित्र कुण्ड का पर्यटन विकास, 124.22 लाख रुपए की लागत से आगरा में श्री फूलेश्वर महादेव मन्दिर, शाहगंज का पर्यटन विकास, 1700.91 लाख रुपए की लागत से बटेश्वर स्थित प्राचीन मन्दिरों का हेरिटेज कन्जर्वेशन का कार्य, 249.75 लाख रुपए की लागत से पर्यटन कार्यालय, आगरा का उच्चीकरण का कार्य, 114.89 लाख रुपए से ब्लाक-खेरागढ़ में रामजीराम बाबा मन्दिर दिगरौता का पर्यटन विकास एवं सौन्दर्याकरण, 908.2 लाख रुपए से बटेश्वर में फसाड लाइटिंग की स्थापना, 265.58 लाख रुपए से फतेहपुर सीकरी पर फसाड लाइटिंग का कार्य, 413.78 लाख रुपए से डबल ट्री हिल्टन से आगरा चौपाटी तक सड़क का सुदढीकरण कार्य, 375.39 लाख रुपए से इनर रिंग रोड स्थित फेस-01 में आगरा एण्ट्री गेट का निर्माण कार्य तथा 432.07 लाख रुपए से सुभाष पार्क के लैंडस्कोप, डिजाइनिंग के कार्य का शिलान्यास किया गया।
____________________________________
आगरा, 04 मार्च। रेस्पेक्ट एज इंटरनेशनल संस्था के बैनर तले सात मार्च को प्रतापपुरा क्षेत्र के रमाना ग्रांड में एक सम्मान समारोह आयोजित होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में मोरिशस का 26 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का स्वागत किया जायेगा।
संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ बी.डी. अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। सह संस्थापक डॉ गिरीश गुप्ता ने बताया कि संस्था का मोरिशस सरकार से वर्ष 2002 में एम यू साइन हुआ था। इस एम यू के आधार पर भारत से वृद्धजनों का डेलिगेशन साल में एक बार मोरिशस जाता है और वहाँ से डेलिगेशन भारत आता है।
कोषाध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि भारत के एवं मॉरिशस के वरिष्ठजन आपस में सेवा और सुरक्षा के कार्यक्रमों में किस प्रकार और सहयोगी बनें इस विषय पर कार्यशाला में सात मार्च को विचार-विमर्श होगा।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments