Agra News: खबरें आगरा की....

माथुर वैश्य महासभा की बैठक में समाज की एकजुटता पर जोर
आगरा। अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा की चिंतन बैठक ट्रांस यमुना स्थित लक्ष्मी वाटिका में संपन्न हुई। संकट मोचन सेवा संस्थान,  शाखा सभा, महिला मंडल, युवा दल जमुना पार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चिंतन बैठक एवं सम्मान समारोह में समाज की एकजुटता पर जोर दिया गया। 
बैठक का शुभारंभ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक सूर्यकांत केलकर, अवधेश कुमार सिंह एडवोकेट, मुख्य अतिथि डॉ एनके गुप्ता पूर्व अध्यक्ष नोएडा ने किया। 
बैठक में श्रीनिवास गुप्ता ठाकुर के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से समाज के द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, युवा प्रशिक्षण केंद्र के साथ सेवा भवन बनाने के प्रस्ताव पर सहमति बनी। मेरठ से आए युवा जादूगर अंकुर शर्मा ने मैजिक शो के माध्यम से कई करतब दिखाकर दर्शकों की जमकर तालियां बटोरीं। उन्हें ओपी शर्मा स्मृति सम्मान से नवाजा गया।
अतिथियों का स्वागत श्रीनिवास गुप्ता ठाकुर, अरुण गुप्ता, विनय गुप्ता, पुनीत गुप्ता विजय कुमार गुप्ता एडवोकेट, भारत गुप्ता ,संजीव गुप्ता, संजय गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, श्री भगवान गुप्ता ,एडवोकेट वसंत गुप्ता महेश गुप्ता पूर्व पार्षद ने संयुक्त रूप से  किया। 
______________________________________
ट्रांसपोर्टरों ने मनाया होली मिलन समारोह
आगरा, 31 मार्च। आगरा गुड्स कैरियर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का होली मिलन समारोह जीवनी मंडी स्थित होटल जन्नत में मनाया गया। 
अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष रमेश शर्मा, संरक्षक दीपक शर्मा एवं टीम की ओर से किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल,  विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एडिशनल कमिश्नर ग्रेट 1  मारुति शरण चौबे, एडिशनल कमिश्नर ग्रेट 2 सर्वजीत सिंह, जॉइंट कमिश्नर प्रमोद दुबे एवं बी डी शुक्ला, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल से जिलाध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल थे।
राजकुमार गुरुनानी, निर्मल जैन, सुनील जैन, डीसी मित्तल, रमेश शर्मा नरेश वर्मा, हिमांशु कौशिक, गिरीश चौधरी, मोनू बघेल ,विनोद बघेल, मनीष खंडेलवाल, रूपेंद्र सिसोदिया, चौधरी, विशाल खुराना, मनीष जैन, अजय तिवारी, हरिओम ,अंशुल बंसल, कन्हैया अग्रवाल ,दीपक खरे, जयप्रकाश, अनुराग चतुर्वेदी, नंदन गुरुजी, देवेंद्र गुप्ता , वीरेंद्र गुप्ता , सतीश राघव , शंकर शरण शुक्ला मौजूद रहे।
______________________________________
योग साधना शिविर संपन्न 
आगरा, 31 मार्च। योगदा सत्संग ध्यान केंद्र बरौली अहीर पर दो दिवसीय साधना शिविर का आयोजन किया गया। योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के स्वामी ललितानंद गिरी व स्वामी आलोकानंद गिरी ने सत्संग में ईश्वर से दिव्य प्रेम की शक्ति की महिमा के बारे में बताया कि किस प्रकार ईश्वर के प्रति दिव्य प्रेम हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाता है। कार्यक्रम में किरण यादव, आर एस भदौरिया, यादवेंद्र प्रताप सिंह, ललिता शर्मा, जागेश यादव, कृष्ण गोपाल यादव, अमित मिश्रा, करन सिंघल, आर एस राणा, डॉ मदन मोहन शर्मा ने भागीदारी की।
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments