Agra News: खबरें आगरा की.....

स्मृति समारोह में प्रो गोविंद प्रसाद शर्मा रजनीश को किया याद
आगरा, 30 मार्च। प्रो गोविंद प्रसाद शर्मा रजनीश स्मृति समारोह शनिवार को नागरी प्रचारणी सभा के तत्वाधान में मानस भवन में सम्पन्न हुआ।
समारोह की अधक्षता अंतर्राष्ट्रीय कवि सोम ठाकुर ने की। उन्होंने ने स्वरचित गीत रजनीश जी को समर्पित किया। प्रारंभ में प्रोफेसर गोविंद रजनीश जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात अथितियों का स्वागत माला तथा पटका पहना कर किया गया। सरस्वती वंदना डॉ शशि तिवारी ने प्रस्तुत की। अतिथि वक्ता प्रोफेसर जय सिंह नीरद ने कहा कि डॉक्टर रजनीश ने आधुनिक साहित्य से प्राचीन संत साहित्य तक सृजन किया। एलपीटीए के महासचिव दिलीप रघुवंशी ने नाट्य पितामह राजेंद्र रघुवंशी पर रजनीश के लिखे लेख के अंशों का वाचन किया। नागरी प्रचारिणी सभा के सभापति डॉक्टर खुशीराम शर्मा ने गोविंद रजनीश की साहित्य साधना पर प्रकाश डाला। अन्य वक्ताओं में प्रोनज्योत्सना रघुवंशी, डॉ उमेश दुबे, डॉ मनुकांत शास्त्री, कुमकुम रघुवंशी, भूपेंद्र भदौरिया, उमा शंकर पाराशर थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शशि तिवारी ने किया और धन्यवाद डॉ नवीन शर्मा ने दिया।
______________________________________
शांत की दो कृतियों का लोकार्पण
आगरा, 30 मार्च। साहित्य संगीत संगम एवं चेतना इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में प्रयागराज के साहित्यकार शांत कुमार सिंह शांत की दो कृतियों "रामचरितमानस में धर्म-कर्म" और "मंगल एवं टीस मन की" का लोकार्पण यूथ हॉस्टल में सर्वश्री अरुण डंग, डॉ शशी गोयल, डॉ शिखरेश, डॉ मिलन, दीप, डॉ नीलम भटनागर एवं रामकुमार अग्रवाल के हाथों संपन्न हुआ। 
इस अवसर पर श्री राम को समर्पित कुछ संगीत रचनाएं नेहा, अंजलि, अर्जुन और विराट ने प्रस्तुत की। पूजा तोमर और सुशील सरित ने गीत प्रस्तुत किये। संगत सुभाष सक्सेना और राज मैसी ने की। शीरेन्द्र वशिष्ठ, चंद्रशेखर शर्मा ,मोहन सिंह, डॉ रमेश आनंद ,डॉक्टर असीम आनंद, पंडित महेश गोपाली, हरीश भदोरिया ,अभय प्रताप सिंह ,विजया तिवारी ,रमा वर्मा श्याम अशोक अश्रु रजनी सिंह , भगवान सहाय और सुमन शर्मा ने भी रचनाओं का पाठ किया।
______________________________________
रिवर कनेक्ट कैंपेन के दस वर्ष पूर्ण
आगरा, 30 मार्च। रिवर कनेक्ट कैंपेन के संयोजक ब्रज खंडेलवाल के अनुसार, 31 मार्च को रिवर कनेक्ट कैंपेन के दस वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इन दस वर्षों में निरंतर आयोजित होने वाले प्रोग्राम्स में शहर के लगभग सभी नेता, संस्थाओं के पदाधिकारी गण, हर वर्ग के नायक, जुड़ते रहे हैं और अभियान को गति व दिशा दी। 
आचार संहिता लगी होने की वजह से बड़ा आयोजन तो नहीं हो सकेगा। सभी को शाम छह बजे यमुना आरती स्थल पर पहुंच कर, यमुना पूजन, स्तुति, गोष्ठी में शिरकत करने का निवेदन किया गया है।
खण्डेलवाल ने आशा जताई कि चुनावों के पश्चात योगी मोदी की डबल इंजन व्यवस्था, यमुना तथा अन्य नदियों की वर्तमान दुर्दशा को बदलने के लिए ठोस कदम उठायेगी।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments