Agra News: खबरें आगरा की.....

हाफ मैराथन में दौड़े तीन हजार धावक
आगरा, 03 मार्च। सात वर्ष के बच्चों से लेकर 90 वर्ष तक की उम्र के लगभग तीन हजार लोगों ने रविवार की सुबह आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में एकलव्य स्टेडियम से प्रारम्भ हुई हाफ मैराथन में जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। मैराथन में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से धावक पहुंचे। तीन वर्गों (5 किमी, 10 किमी, 21 किमी की हॉफ मैराथन) में आयोजित मैराथन का शुभारम्भ आगरा के पहले आयरन मैन ऋदिम गर्ग ने झंडी दिखाकर किया। एडीशनल कमिश्नर प्रशासन आगरा राजेश कुमार व एसीपी ट्रैफिक अरीब अहमद ने 21 किमी की हाफ मैराथन में भाग लिया। ज्यादातर धावकों ने 21 किमी की मैराथन को डेढ़ घंटा व 10 किमी की 45 मिनट में व पांच किमी की आधे घंटे में पूरी कर ली। मैराथन के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर मुख्य रूप से डॉ. रंजना बंसल, आईएमए अध्यक्ष डॉ. मुकेश गोयल, फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल व उपाध्यक्ष डॉ. संजय गुप्ता, अजय दीपसिंह, डॉ. एनएस लोधी, महेश सारस्वत, भारत सारस्वत, संदीप ढल, आवेग मित्तल, कमलकान्त, संकल्प, दीपक नेगी, डॉ. रचना अग्रवाल, डॉ. सपना, शिवानी वशिष्ठ, गितिका, मोहित, शुभम, विकास, विनय, मोहित, कीर्तिराज, सुमित विभव, पवन चौहान, आलोक अग्रवाल आदि उपस्थित थे।  
दिव्यांग लोकेन्द्र कुमार गौतम व्हीलचेयर के साथ मैराथन में दौड़े। 32 वर्षीय लोकेन्द्र ने 5 किमी की दौड़ को आधे घंटे में पूरा किया और दिव्यांग लोगों को संदेश दिया कि जीवन में कभी हार न माने, किसी के लिए कुछ भी असम्भव नहीं। 
____________________________________
महापौर ने महाराजा दक्ष की प्रतिमा का किया अनावरण
आगरा। पंचकुइयां चौराहा पर रविवार को महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने महाराजा दक्ष प्रजापति की प्रतिमा का अनावरण किया। महाराजा दक्ष प्रजापति प्रतिमा स्थापना व प्रबंध समिति और दक्ष कन्या मां भगवती शोभायात्रा समिति द्वारा दक्ष दरबार का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम में महापौर ने कहा कि महाराजा दक्ष चौक के पुनरुद्धार की लंबे समय से मांग थी। जनभावना को देखते हुए महाराजा दक्ष चौक का नया रूप दिया गया है। 
विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, एमएलसी विजय शिवहरे, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष लोकेश प्रजापति और भाजपा महानगर अध्यक्ष भानू महाजन मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व पार्षद राजेश कुमार प्रजापति, पार्षद हेमंत प्रजापति, पार्षद मुन्ना सिंह प्रजापति, पार्षद मंजू प्रजापति और पार्षद विमलेश प्रजापति सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
____________________________________
पीएम छह को वर्चुअली जनता को सौंपेंगे आगरा मेट्रो
आगरा, 03 मार्च। मेट्रो ट्रेन में सफर करने वालों का इंतजार खत्म हो गया है। इसके उद्घाटन की तिथि निश्चित हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह मार्च को इसे आमजन को सौपेंगे। पीएम कोलकाता से वर्चुअल जुड़ेंगे और उद्घाटन करेंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने पूरी तैयारी कर ली है। जन प्रतिनिधियों और सामाजिक लोगों की सूची बनाई जा रही है।
यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय और शासन से पत्र आया है। इसमें 6 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में हैं। वहां से देशभर में मेट्रो और वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। 
इसमें आगरा की मेट्रो योजना भी शामिल है। संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से वर्चुअल शामिल होंगे। आयोजन स्टेशन पर ही होगा, इसके लिए सभी स्टेशनों की विशेष सजावट भी की जाएगी। 
मेट्रो के प्राथमिकता कॉरिडोर में ताज पूर्वी से मन:कामेश्वर मंदिर तक छह किमी का ट्रैक है। इसमें ताज पूर्वी, शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता स्टेशन और फतेहाबाद रोड स्टेशन एलिवेटेड है। ताजमहल स्टेशन, आगरा किला स्टेशन और मन:कामेश्वर स्टेशन भूमिगत हैं। मेट्रो का संचालन सुबह छह से रात 10 बजे तक संचालन होगा। हर पांच मिनट पर मेट्रो ट्रेन होगी। 5-6 मेट्रो ट्रेनें चलेंगी।
____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments