Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 28 मार्च। संस्कार भारती आगरा पश्चिम के तत्वावधान में पंचम अरुणोदय काव्य गोष्ठी का शुभारम्भ वरिष्ठ कवि प्रणव कुमार कुलश्रेष्ठ (टूंडला), कार्यकारी अध्यक्ष हरीश अग्रवाल "ढपोरशंख" और उपाध्याक्ष इंजीनियर सुरेश चन्द्र अग्रवाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
इस अवसर पर सरस्वती वन्दना का पाठन सुश्री दीप्ति दीप ने किया और ध्येय गीत का गायन संस्कार भारती के दीपक गर्ग ने किया। प्रणव कुमार कुलश्रेष्ठ, राकेश शर्मा निर्मल, दीक्षा गुप्ता "रिसाल," कांची सिंघल "ओस," हरीश चन्द्र अग्रवाल, हिरेंद्र नरवार, रविन्द्र वर्मा, राजीव क्वात्रा, भगवान सहाय, डा केशव शर्मा ने काव्य पाठ किया। संयोजन नन्द नन्दन गर्ग ने और संचालन महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग ने किया।
__________________________________________
आगरा, 28 मार्च। गधापाड़ा जीवनीमंडी मार्ग पर नगर निगम के आश्रय स्थल के पास में पब्लिक टॉयलेट है, तीन महीने पहले पब्लिक टॉयलेट को निर्माण कार्य के लिए बंद कर दिया गया था। तीन महीने बाद भी टॉयलेट का ताला न खुलने पर आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया।
__________________________________________
आगरा, 28 मार्च। सामाजिक संस्था चिराग यूथ फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को मीना बाजार मैदान में उन पौधों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जो पानी के अभाव में मर गए।
प्रशासन द्वारा कुछ दिन पूर्व कोठी मीना बाजार मैदान में पौधारोपण कराया गया, लेकिन देखभाल और पानी के अभाव में अधिकांश पौधे मृतप्रायः हो गए। संस्था ने इसी लापरवाही के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन किया। संस्था जल्द ही उन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएगी जिनके कारण उन पौधों की यह हालत हुई। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, महामंत्री रोहित वडेरा, चंद्रशेखर शर्मा, निलेश, प्रतीक कथूरिया, विनोद शर्मा, मनोज उपाध्याय, धीरज वर्मा, अनुज खंडेलवाल उपस्थित रहे।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments