Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 27 मार्च। जिला बास्केटबॉल संघ के महासचिव डॉ हरि सिंह यादव के अनुसार 38वीं यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप पुद्दुचेरी में 9 से 15 अप्रैल 2024 तक खेली जाएगी। प्रतियोगिता के लिए गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश टीम का प्रशिक्षण शिविर 20 मार्च से शुरू हो गया और छह अप्रैल तक चलेगा। शिविर में आगरा के दिव्यांश सिसौदिया बालक वर्ग में, बालिकाओं में हर्षिता गौतम हिमांशु कुमारी ,सोनी यादव का चयन हुआ है।
इनके चयन पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी, सुधीर नारायण, रीनेश मित्तल, सचिन दत्त जोशी, शैलेंद्र सोनी, राहुल सक्सेना, प्रतिभा रावत, दीपक कुमार, कुलदीप, मनीष वर्मा, हरेन्द्र प्रताप शर्मा हैप्पी, संतोष यादव, आशीष वर्मा, अयंत राणा, नमनदीप, हिमांशु गुप्ता, पंकज कुमार, राजवीर सिंह ने बधाई दी।
______________________________________
आगरा, 27 मार्च। आगरा-मथुरा सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के निर्देशानुसार यशवर्धन श्रीवास्तव, अपर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि एमजी रोड पर आटो और ई रिक्शा को लेकर सख्ती की जाएगी।
बुधवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि एमजी रोड सहित अन्य मुख्य मार्गों पर अवैध ऑटो, ई-रिक्शा को पूर्ण प्रतिबन्धित किया जाये, अवैध ऑटो ई-रिक्शा के फोटो खींच कर सुरक्षित रखे जाये। इससे सुरक्षित रखे गये फोटो को साक्ष्य के रूप में सम्बन्धित थाना क्षेत्रों के थानाध्यक्षों के साथ व्यक्तिगत सम्पर्क स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही कराई जाये।
बैठक में कहा गया कि ऑटो/ई-रिक्शा का परमिट जिस मार्ग के लिये पंजीयन अधिकारी द्वारा स्वीकृत किया गया है, का संचालन उसी निर्धारित मार्ग पर किया जाये। मुख्य मार्ग पर यात्री उपलब्धता अधिक है, वहां यात्री शैल्टर का निर्माण एवं सुन्दरीकरण कराया जाये एवं इस प्रकार निर्मित किये जाये के यातायात व्यवस्था सुगम हो और आम जन की पहुँच में हो ताकि ई-बसों को अधिक संख्या में यात्री यात्रा हेतु प्रयोग करें। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था इस प्रकार बनाई जाये कि एक साथ केवल 02 बसें ही पूर्व की भाँति नियत स्थान पर खडी की जाये बाकी बसों को अलग पार्किंग में रखा जाये ताकि जाम की समस्या उत्पन्न न हो।
बैठक में अभय सिंह, मुख्य संचालन अधिकारी / एसडीएम, कृष्ण प्रताप सिंह, प्रबन्धक संचालन . एएमसीटीएसएल, गोविल कुमार राठौर, प्रबंधक संचालन, एएमसीटीएसएल, मथुरा आदि मौजूद रहे।
______________________________________
आगरा। लाला मूलचंद मेला समिति आयोजित होली मिलन समारोह सरदार पटेल उद्यान कम्पनी बाग सदर बाजार में सम्पन्न हुआ। मेले का शुभारम्भ डा. गिरीश गुप्ता सह संस्थापक रेस्पेक्ट ऐज इण्टरनेशनल द्वारा किया गया।
मेले में छावनी क्षेत्र के वयोवृद्ध नागरिकों एल प्रकाश चन्द (82 वर्ष) रघुवीर चरन शुक्ला (84 वर्ष) वीएल वरुण (84 वर्ष) को मुकुट एवं शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। छावनी परिषद विद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए। मेले में वृन्दावन को रास मण्डली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस दौरान श्री भगवान, के. के. गोयल, हेमन्त सलूजा, सर्वोत्तम सिंह, मुदिल अग्रवाल, दीपक प्रहलाद अग्रवाल, राजेन्द्र भारती, सिन्धु गुप्ता, विजय लक्ष्मी गुप्ता, सरोज भास्कर, रेखा गुप्ता, ज्योति सिंह, बन्टी ओवराय, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, संजीव चौबे, डीजीसी अशोक चौबे, विनोद पाठक, फूल सिंह, अमित सिंघल, दिलीप कनौजिया, दुर्गेश उपाध्याय, राहुल उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष अशोक अग्रवाल उपस्थित थे। संचालन राम किशन अग्रवाल रामू भाई द्वारा किया गया
______________________________________
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी हिंदी और भाषाविज्ञान विद्यापीठ (केएमआई) में प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में से पहला म्यूजियम बनाया जा रहा है। इस म्यूजियम में दुर्लभ पांडुलिपियां को रखा जाएगा। उन्हें डिजिटलाइज्ड किया जाएगा। पांडुलिपियों, चित्रों और सिक्कों को प्रदर्शित किया जाएगा। अगले एक सप्ताह में संस्कृति मंत्रालय को प्रस्ताव चला जाएगा। इसके लिए पांच करोड़ रुपये की ग्रांट है।
केएमआई में 500 वर्ष पुरानी दुर्लभ पांडुलिपियों हैं। उर्दू में लिखे सूरसागर, शेर शाह सूरी के समय के सिक्के हैं। ताड़पत्र, भोजपत्र, मुगलकालीन 14 सिक्के और 1450 से अधिक पांडुलिपियां हैं। विश्वविद्यालय के दौरे के दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने 2022 में निर्देश दिए थे कि म्यूजियम बनाया जाए, जिससे इस खजाने को संग्रगित कर डिस्प्ले किया जा सके। आम जनता के लिए भी इस म्यूजियम को खोला जाए।
संस्थान के निदेशक प्रो. प्रदीप श्रीधर ने बताया कि अगले एक सप्ताह में प्रस्ताव संस्कृति मंत्रालय को भेज दिया जाएगा। विश्वविद्यालय स्तर से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 10 शोकेस बनवाए गए हैं। यह शोकेस 5 फीट लंबे, ढाई फीट चौड़े हैं। इनमें पांडुलिपियां रखी जाएंगी। 15 दिन के अंदर स्कैनिंग और प्रिजर्वेशन के लिए आरएफएफ की टीम भी पहुंच जाएगी। टीम अपने साथ उपकरण लाएगी, जिससे डाटा स्कैन करेंगे। अगले दो महीने में 15 शोकेस और बनाए जाएंगे।______________________________________
Post a Comment
0 Comments