Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 26 मार्च। सरिता धाम पथौली में विशेष हर्षोल्लास के साथ दो दिवसीय होली महोत्सव संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय तिवारी ने राधा-कृष्ण में चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वृन्दावन से आये कलाकारों ने कृष्ण लीला का मंचन कर सभी भक्तों का मन मोह लिया। दूसरे दिन सुबह आठ बजे से गुलाल की होली खेली गई। कॉलोनी के बुजुर्गों, महिलाओं, युवा वर्ग और बच्चों ने होली का जमकर लुफ्त उठाया। कार्यक्रम में कुशल खिरवार, गिरीश शर्मा, आनंद बघेल, सौरभ जिगरवाला, सचिन कुलश्रेष्ठ, दिग्विजय सिंह, पवन चौधरी, राजेश्वर सिंह, डॉ आकाश तिवारी, महेश कुमार, मोहित दादू की उपस्थिति रही।
____________________________________
आगरा, 26 मार्च। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल बुधवार को यहां आ रहे हैं। वे यहां से हेलिकॉप्टर से मथुरा के लिए उड़ान भरेंगे। मथुरा में मुख्यमंत्री करीब दो घंटे रुकेंगे। मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थल पर पूजा-अर्चना भी करेंगे। इसके बाद प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेंगे।
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार 27 मार्च को पहली बार मथुरा आ रहे है। वे गोरखपुर से सुबह 11.05 बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर आएंगे। यहां पांच मिनट रुकने के बाद वो हेलिकॉप्टर से मथुरा के श्रीजी सरस्वती विद्या मंदिर पहुंचेंगे। सीएम 11.35 बजे श्रीकृष्ण जन्मस्थली जाएंगे। यहां पर करीब 25 मिनट तक पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे गोवर्धन चौराहे स्थित मंगलम ग्रीन रिसोर्ट में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में भाग लेंगे। यहां पर मुख्यमंत्री करीब 45 मिनट तक रहेंगे। कार्यक्रम के बाद 15 मिनट स्थानीय नेताओं से चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर वे मथुरा से हेलिकॉप्टर द्वारा मेरठ के लिए उड़ान भरेंगे।
____________________________________
आगरा, 26 मार्च। जगनेर रोड स्थित चाहरवाटी क्षेत्र के अकोला चाहरवाटी इंटर कॉलेज में ग्राम पंचायत की ओर से कराए गए ऐतिहासिक कुश्ती दंगल में सौ से अधिक कुश्तियां कराई गईं। आयोजन में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश के पहलवानों ने भाग लिया। आखिरी कुश्ती के रूप में लगभग एक दर्जन से अधिक 21000 रुपये की कुश्ती आयोजन कमेटी के द्वारा करायी गई।
दंगल देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के दर्जनों गांव के लोग चाहरवाटी इंटर कॉलेज अकोला के प्रांगण में पहुंचे।
____________________________________
आगरा, 26 मार्च। शहर में दो दिन में 1200 मीट्रिक टन कूड़ा इकट्ठा हो गया है। होली पर छुट्टी और मंगलवार को कम कर्मचारियों के कारण सभी स्थानों से कूड़ा नहीं उठा। कई वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां नहीं पहुंची।
हालांकि अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव का कहना है कि एक दिन का बैकलॉग है। जिसे बुधवार तक साफ कर दिया जाएगा। सफाई कर्मचारी मंगलवार को सफाई करते रहे। शहर में एक दिन में लगभग 750 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है। होली पर नगर निगम की छुट्टी रही। इस वजह से होली पर कूड़ा नहीं उठा। उससे एक दिन पहले रविवार था, जिस वजह से भी सफाई कर्मचारी और कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की संख्या कम रही। नगर निगम में लगभग तीन हजार सफाई कर्मचारी हैं। 277 डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन गाड़ियां और 250 हाथ वाली गाड़ियां हैं। हर वार्ड में तीन-तीन गाड़ियां दी गई हैं। होली के बाद मंगलवार को कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां पहुंची तो सही, लेकिन उनकी संख्या काफी कम थी। जो गाड़ियां निकली भी थीं, वो एक ही फेरे में फुल हो गईं। कई वार्डों में गाड़ियों ने लोगों से कहा कि वे कल कूड़ा उठा ले जाएंगे, आज गाड़ियां फुल हो गई हैं।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments