Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 21 मार्च। विश्व गौरैया दिवस पर विगत दिवस श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी ने पशु,पक्षियों की सेवा करने का संकल्प लिया और लोगों को सकोरे और दाने बांटे। अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने सभी को पशु - पक्षियों की रक्षा का संकल्प दिलाया।
इस अवसर केडीएस बघेल महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी संस्थापक अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने कहा कि पशु और पक्षी बोल नहीं सकते, लेकिन उनको भी हमारी तरह भूख, प्यास लगती है। मूक प्राणियों की सेवा करना हमारा दायित्व है। यह पुण्य का काम है।
मुख्य अतिथि केडीएस बघेल महाविद्यालय निदेशक डॉ बृजेश बघेल ने कहा कि बेजुबान की रक्षा करना हमारा नैतिक दायित्व है।
समाजसेवी विकास भारद्वाज, वरुण सिकरवार, डॉ सतीश यादव, राकेश बघेल ने विश्व गौरैया दिवस पर इन छोटे पक्षियों की रक्षा करने और उनके घरों के संरक्षण करने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से नकुल सारस्वत, सोम शर्मा, दीपक सारस्वत, आलोक शर्मा आदि उपस्थित थे।
_______________________________________
आगरा, 21 मार्च। थाना कमलानगर में चोर एक कारोबारी के घर में चोरी के बाद आग लगाकर भाग गए। घटना के समय घर में कोई नहीं था। गृहस्वामी का पूरा परिवार विदेश गया था। वे जब 19 मार्च को घर वापस आए तो घर का दरवाजा टूटा देखा। अंदर गए तो सामान बिखरा पड़ा था। उसके बाद थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कमला नगर में ओजस हॉस्पिटल के पास रहने वाले जितेंद्र धमानी ने बताया कि वे 11 फरवरी को परिवार के साथ ताइवान गए थे। 19 मार्च को दोपहर में वापस घर आए। जैसे ही अंदर घुसे देखा तो ताले टूटे हुए थे। अंदर गए तो देखा कि कमरों में सामान फैला हुआ है। अंदर के दो कमरे का सामान जला हुआ था। चोरों ने कमरे की एक-एक अलमारी को खोलकर सामान निकाला है। चोर घर में रखे सारे कपड़े, सामान, ज्वैलरी और कैश ले गए। चोरी के बाद उन्होंने कंप्यूटर, ड्रेसिंग टेबल सहित सभी सामान में आग लगा दी। आग में बैड और अन्य सामान जल गया। आग से कमरों का प्लास्टर भी गिर गया।
जितेंद्र ने बताया कि चोरी के बारे में पड़ोसियों से बात की तो उन्होंने बताया कि 22 और 23 फरवरी को उन्होंने पीछे के कमरे की खिड़कियों से धुआं निकलते देखा था। उस समय उन्हें लगा कि कोई शॉर्ट सर्किट हुआ होगा। माना जा रहा है कि तभी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित ने कमला नगर थाने में तहरीर दी है।
_______________________________________
आगरा, 21 मार्च। रिवर कनेक्ट कैंपेन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता ब्रज खंडेलवाल नगर निगम के नगरायुक्त को ज्ञापन देकर होली उत्सव के दौरान पर्यावरणीय क्षति को न्यूनतम करने का अनुरोध किया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि सबको मालूम है होलिका जिन चौराहों पर जलाई जाती है, वहां सड़क का कोल तार भी जल जाता है, और बाद में गड्ढे बन जाते हैं। नगर निगम ईंट पत्थर या सीमेंट के टाइल्स पर होलिका दहन कराए और सुनिश्चित करे कि प्लास्टिक, रेक्सिन, चमड़े की कतरनें न जलाई जाएं। लोगों को पर्यावरणीय प्रभाव के बारे में शिक्षित करने और उन्हें पर्यावरण-अनुकूल विकल्प चुनने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक जन जागरूकता अभियान शुरू किया जाए। नगर निगम को पर्यावरण दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई करनी चाहिए।
ज्ञापन में कहा गया है कि त्योहारी सीजन के दौरान और अधिक क्षति को रोकने के लिए सड़क क्रॉसिंगों पर गड्ढों की तत्काल मरम्मत को प्राथमिकता देनी चाहिए।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments