Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 20 मार्च। विजिलेंस टीम ने राजस्व निरीक्षक को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पंद्रह हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने टीम से शिकायत की थी। पीड़ित को खेत की मेड़बंदी और पैमाइश के लिए परेशान किया जा रहा था।
मूल रूप से हाथरस जिले के सदर तहसील क्षेत्र के पुरा कला गांव निवासी मुनेश कुमार ने शिकायत की थी। शिकायत पर टीम ने राजस्व निरीक्षक योगेंद्र गौतम पर नजर रखनी शुरू कर दी। जांच में मामला सही पाया गया। बुधवार के टीम ने सदर तहसील से ही उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
_____________________________________
आगरा, 20 मार्च। कैंट रेलवे स्टेशन पर टिकट विंडो को कैशलैस कर दिया गया है। यहां क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट किया जा सकेगा। इससे स्टेशन पर ट्रेन का टिकट लेने के लिए खुले पैसों की दिक्कतें अब खत्म हो गई हैं।
यात्री अब क्यूआर कोड के माध्यम से अनारक्षित और प्लेटफ़ॉर्म टिकट खरीद सकेंगे। यह सुविधा एक स्पेशल कैशलेस काउंटर के माध्यम से दी जा रही है। वहां क्यूआर कोड स्कैनर के साथ फेयर डिस्प्ले भी लगाया गया है, जिसमें यात्री अपना किराया स्क्रीन पर देख सकते हैं। किराया देखने के बाद क्यूआर कोड के जरिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
वाहन पार्किंग का भुगतान भी क्यूआर कोड के माध्यम से कैशलेस तरीके से किया जा सकता है। यात्रियों को आगरा मंडल के आगरा कैंट, आगरा किला, मथुरा जंक्शन आदि स्टेशनों पर खान पान की सामग्री खरीदकर क्यूआर कोड के माध्यम से कैशलेस भुगतान कर सकते हैं। यदि यात्री पे एंड यूज़ शौचालय का उपयोग करते हैं तो इसका भुगतान भी कैशलेस हो सकता है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधन अमन वर्मा का कहना है कि कैशलेस पेमेंट का फायदा यह है कि इससे यात्रियों के समय की बचत होगी। खुले पैसों का झंझट भी नहीं रहेगा।
_____________________________________
आगरा, 20 मार्च। स्विगी ने पिछले महीने देश के हर शहर में स्विगी रेस्तरां अवार्ड्स नाम से एक वोटिंग प्रतियोगिता आयोजित की थी। इसमें हर शहर से बिरयानी, उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय जैसे विभिन्न व्यंजनों के लिए विभिन्न रेस्तरां को नामांकित किया गया था।
सदर बाजार स्थित मामा चिकन, मामा फ्रैंकी हाउस के स्वामी हिमांशु सचदेवा ने बताया कि हमारी शुरू से ही प्राथमिकता रही है कि ग्राहक को बेहतर गुणवत्ता वाला भोजन उपलब्ध कराया जाए।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments