विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर का नाम अब स्वामी विवेकानंद परिसर
आगरा, 02 मार्च। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर का नाम अब स्वामी विवेकानंद परिसर होगा। शनिवार को हुई कार्यपरिषद की बैठक में इसका फैसला लिया गया। बैठक में दीक्षांत समारोह में दिए जाने वाले पदकों को भी आधिकारिक स्वीकृति दी गई।
विश्वविद्यालय के चार परिसर हैं। पालीवाल पार्क मुख्य परिसर है। इसके अलावा खंदारी, छलेसर और सिविल लाइंस परिसर है। खंदारी परिसर की जमीन आरबीएस कॉलेज से ली गई थी। इसमें सबसे पहले होम साइंस इंस्टीट्यूट बना था। इसके बाद बेसिक साइंस इंस्टीट्यूट, पदमचंद जैन इंस्टीट्यूट, दाऊदयाल वोकेशनल इंस्टीट्यूट, लाइफ साइंस इंस्टीट्यूट बने। इसके बाद इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना हुई। इसी परिसर में यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल भी संचालित है। 90 के दशक में यहां यूनिवर्सिटी का हेल्थ सेंटर भी चलता था। पूरा परिसर लगभग 20 एकड़ में फैला है।
विश्वविद्यालय ने परिसरों के नाम तय करने के लिए कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने अलग-अलग परिसरों के नाम महापुरुषों के नाम पर रखने के सुझाव दिए थे। इनमें महाराणा प्रताप, सावित्री बाई फुले, संत रविदास, महर्षि वाल्मिकी के नाम शामिल हैं। खंदारी परिसर में ही दीक्षांत समारोह उद्यान का नाम बदलने की भी योजना है। भविष्य में बाकी परिसरों के नाम भी रखे जाएंगे।
कार्य परिषद में निर्णय होने के बाद अब खंदारी परिसर का नाम स्वामी विवेकानंद परिसर होने की घोषणा दीक्षांत समारोह में आधिकारिक रूप से की जाएगी। राज्यपाल लोकार्पण और शिलान्यास के दौरान ही इसका भी नाम घोषित करेंगी।
दीक्षांत समारोह में टॉपर्स को दिए जाने वाले पदकों को स्वीकृति मिल गई है। लगभग 115 पदक समारोह में दिए जाएंगे। पदक सूची यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। आपत्तियों के बाद निस्तारण भी कर दिया गया था।
_____________________________________
आगरा मेट्रो: पांच मिनट लावारिस पड़ा रहा सामान तो बज जाएगा अलार्म आगरा, 02 मार्च। मेट्रो स्टेशन पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की भी मदद ली जाएगी। मेट्रो स्टेशन पर कोई भी सामान पांच मिनट से ज्यादा समय तक रखा रहा, तो एआई की मदद से अलर्ट जारी कर दिया जाएगा। अलार्म बजेगा और सुरक्षा टीम पहुंच जाएगी। लावारिस सामान पर नजर रखने के लिए यह तैयारी की जा रही है।
ताजमहल पूर्वी गेट से मनकामेश्वर मंदिर तक आगरा मेट्रो के छह स्टेशन तैयार हो चुके हैं। मेट्रो का ट्रायल भी हो गया है। अब इन छह मेट्रो स्टेशन पर आगरा मेट्रो चलनी है। इसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इसके साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
_____________________________________
बाईंपुर में महापौर ने किया अन्नपूर्णा भवन का शुभारंभ आगरा, 02 मार्च। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रदेश में वर्चुअल माध्यम से 1100 अन्नपूर्णा भवनों का लोकार्पण किया व 79000 उचित दर दुकानों पर ई वेइंग स्केल लिंक्ड ई पॉस मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का शुभारंभ किया। ग्राम पंचायत बाईंपुर विकास खंड बिचपुरी में भी इस दौरान अन्नपूर्णा भवन का शुभारंभ हुआ। यहां लखनऊ से प्रसारित कार्यक्रम को लाइव देखा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने अन्नपूर्णा भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया।
महापौर ने कहा कि अन्नपूर्णा भवन अब स्थाई हो गया है, अब कोटेदार के बदलने पर भी राशन की दुकान नहीं बदलेगी। इससे अब लाभार्थियों को राशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया इस अन्नपूर्णा भवन में राशन के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। यहां से सस्ती जेनरिक दवाएं और घर की अन्य आवश्यक वस्तुओं की भी पूर्ति की जाएगी। यहां राशन के लिए गोदाम भी रहेगा। इसके अलावा यहीं पर कॉमन सर्विस सेंटर भी होगा, जहां से जन्म, मृत्यु, आय, जाति प्रमाणपत्र जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। महापौर ने बताया जनपद में आगे ऐसे और अन्नपूर्णा भवन स्थाई किए जाएंगे, जहां पर यह सभी सुविधाएं आमजन के लिए मौजूद रहेंगी।
इस दौरान प्रधान बाईंपुर मनीष यादव, नायब तहसीलदार रजनीश कुमार, रामू यादव सहित खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
_____________________________________
विजया तिवारी की कृति बालपोथी का लोकार्पण एवं वसंतोत्सव कवि सम्मेलन संपन्न आगरा, 02 मार्च। संस्थान संगम मासिक पत्रिका के तत्वावधान में विजया तिवारी की कृति बालपोथी का लोकार्पण एवं वसंतोत्सव कवि सम्मेलन शनिवार को संजय प्लेस स्थित यूथ हॉस्टल में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि डॉ.शशि तिवारी थीं और अध्यक्षता डॉ. शशि गोयल ने की। विशिष्ट अतिथि थे सुशील सरित एवं दुर्गविजय सिंह दीप।
सरस्वती वंदना कुमारी पूजा तोमर ने की। समीक्षा की डॉ.शैलबाला अग्रवाल एवं रमा वर्मा 'श्याम' ने। इस अवसर पर परमानंद शर्मा, डॉ असीम आनंद, डॉ रमेश आनंद, योगेश शर्मा योगी, शरद गुप्ता ,चारु मित्रा, सुमन शर्मा, डॉ रेखा कक्कड़, पद्मावती, हरेश अग्रवाल, प्रदीप श्रीवास्तव, किरन शर्मा, रचना मिश्रा, नीलम गुप्ता, रजनी सिंह, हरीश भदौरिया ने बसंती रचनाओं का पाठ किया। समारोह का संचालन डॉ अशोक अश्रु ने किया।_____________________________________
Post a Comment
0 Comments