Agra News: खबरें आगरा की......

संस्कार भारती नाट्य केंद्र आगरा परिवार ने मनाया होली मिलन समारोह
आगरा, 19 मार्च। संस्कार भारती नाट्य केंद्र आगरा परिवार का होली मिलन समारोह रविवार को मनाया गया, जिसमें सभी रंग कर्मियों ने हर्षोल्लास से गीत, संगीत, नृत्य के साथ-साथ एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में अजय दुबे, आनंद जैन, देवाशीष गांगुली, सुनीता धाकड़, प्रतिभा तलेगांवकर, संदीप अरोड़ा, डा विभा, डॉ मनु शर्मा, दीपक जैन, चंद्रशेखर, नीता तिवारी, गति, गतिक और शुभ्रा तलेगांवकर द्वारा होली के गीत प्रस्तुत किए गए। भारती, वाणी सक्सेना, डा कमल अरोड़ा, अर्निका माहेश्वरी ने नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया। सुप्रसिद्ध गायिका डॉ शुभी माथुर द्वारा भी गायन प्रस्तुत किया गया। 
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार संजय तिवारी एवं वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ सीमा सिंह का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय चतुर्वेदी ने किया तथा अंत में नाट्य केंद्र के अध्यक्ष पंकज सक्सेना ने सभी रंगकर्मियों का धन्यवाद प्रस्तुत किया। समारोह में डॉ महेश धाकड़, अनिल जैन, प्रमेंद्र पाल सिंह, अनीता परिहार, राजीव सिंघल, राजीव कुलश्रेष्ठ, संजीव सागर, राजीव शर्मा, विलास पालके, मनोज कुलश्रेष्ठ और रश्मि गुप्ता की भी उपस्थिति रही।
________________________________________
लखनऊ में अभिनेत्री मलाइका अरोरा ने मनु कौर को प्रदान किया वर्सटाइल सिंगर ऑफ द ईयर का अवार्ड
आगरा। अनुराधा पोडवाल, साधन सरगम के साथ टी सीरीज के लिए म्यूजिक एल्बम रिकॉर्ड करने के साथ देश के विभिन्न शहरों में  500 से अधिक लाइव शो में प्रस्तुति दे चुकी ताजनगरी निवासी बॉलीवुड सिंगर मनु कौर को मंगलवार को राजधानी लखनऊ के रमाडा होटल में फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोरा ने वर्सटाइल सिंगर ऑफ द ईयर अवार्ड  से सम्मानित किया।
स्मार्ट ब्यूटी एसोसिएशन द्वारा इस समारोह का आयोजन किया गया। सिंगर मनु कौर ने इस सम्मान का श्रेय अपने माता पिता दलवीर सिंह भुल्लर और रनवीर कौर भुल्लर को दिया।
________________________________________
नेशनल चैम्बर की चैम्बर की गृह पत्रिका ’’नाचिक’’ के द्वितीय अंक का विमोचन
आगरा, 19 मार्च। नेशनल चैम्बर भवन में मंगलवार को गृह पत्रिका ’’नाचिक’’ के द्वितीय अंक का विमोचन किया गया। द्वितीय अंक में पिछले लगभग 8-9 माहों में की गई गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया है। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश गोयल, नवनिर्वाचित अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, कोषाध्यक्ष योगेश जिंदल और अन्य सदस्य उपस्थित थे।
________________________________________







ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments