Agra News: खबरें आगरा की....

आगरा कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. शुक्ला को हाईकोर्ट से स्टे! 
आगरा, 01 मार्च। आगरा कॉलेज के प्रिंसिपल मामले में नया मोड़ आ गया है। "भास्करडॉटकॉम" के अनुसार, आगरा कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. अनुराग शुक्ला को हाईकोर्ट से स्टे मिल गया है। हाईकोर्ट ने प्रो. शुक्ला को प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत रहने के आदेश दिए हैं।
बता दें कि प्रो. अनुराग शुक्ला को विगत 13 फरवरी को निलंबित कर दिया गया था। उन पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए गए थे। उनकी जगह अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सीके गौतम को कार्यवाहक प्राचार्य बनाया गया था। इसके बाद से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया था। प्रिंसिपल पद का चार्ज लेने पर भी विवाद हुआ था। इस मामले में प्रो. अनुराग शुक्ला इलाहाबाद हाईकोर्ट चले गए थे। कोर्ट ने इस मामले में उन्हें बड़ी राहत दी है। पूर्व प्रिंसिपल प्रो. अनुराग शुक्ला के पक्ष में आदेश देते हुए राज्य सरकार के आदेश को स्टे कर दिया है। साथ ही प्रो. अनुराग शुक्ला को ही प्रिंसिपल पद पर कार्यरत रहने के आदेश दिए हैं।
_________________________________
शहीद कैप्टन शुभम के नाम पर होगा बसई मेट्रो स्टेशन 
आगरा, 01 मार्च। प्रदेश सरकार ने आगरा के एक और मेट्रो स्टेशन का नाम बदल दिया है। बसई मेट्रो स्टेशन का नाम अब कैप्टन शुभम गुप्ता हो गया है। इस बाबत उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के पास शासन से पत्र आ गया।
आगरा के युवा शुभम गुप्ता बीते साल 22 नवंबर को राजोरी में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि शासन ने बसई स्टेशन का नाम कैप्टन शुभम गुप्ता रखने का निर्देश दिया है। दो-तीन दिन में स्टेशन पर बोर्ड लगाया जाएगा।
इससे पहले हाल ही में जामा मेट्रो स्टेशन का नाम मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन किया था। बलिदानी के पिता डीजीसी बसंत गुप्ता ने खुशी जताई है।
इस बीच विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल के प्रतिनिधि सुधांशु खंडेलवाल ने बताया कि शहीद कैप्टन शुभम् गुप्ता के नाम पर मेट्रो स्टेशन करने का मुद्दा विधायक खंडेलवाल ने भी विधानसभा में उठाया था।
_________________________________
गुरुद्वारे के निकट स्कूल बस में आग 
आगरा, 01 मार्च। थाना सिकंदरा क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली हाईवे पर शुक्रवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक स्कूल बस में आग लग गई। बस में बच्चे सवार थे। आग की लपटों को देख बच्चों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। 
थाना सिकंदरा के गुरुद्वारे के सामने नेशनल हाईवे पर शुक्रवार दोपहर की घटना है। भारतीय बाल विद्या भवन की बस बच्चों को स्कूल से लेकर आ रही थी। अचानक ही बस से आग की लपटें उठने लगीं, जिन्हें देख बच्चों में चीख पुकार मच गई। बस में सवार दो दर्जन से अधिक बच्चों ने कूदकर व तेजी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। बस में आग लगने की सूचना पर थाना सिकंदरा पुलिस के साथ स्कूल का स्टाफ मौके पर पहुंच गया। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।
_________________________________
नकली शैंपू बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा 
आगरा, 01 मार्च। शहर में ब्रांडेड कंपनी के नकली शैंपू बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा हुआ। बंद मकान में यह कार्य किया जा रहा था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना ट्रांस यमुना के चंदन नगर में मकान के अंदर ब्रांड के नाम से नकली बनाया जा रहा था। आरोपी कबाड़े के गोदाम से प्लास्टिक शैंपू की बोतल खरीदते थे, जिसके बाद इनको भरकर दोबारा तैयार किया जाता था। पुलिस ने मकान से भारी मात्रा में शैंपू का बना हुआ माल और खाली बोतल बरामद की हैं। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
_________________________________
टोरंट पावर पर मनमानी का आरोप, प्रदर्शन, ज्ञापन 
आगरा, 01 मार्च। टोरंट पावर की मनमानी से उपभोक्ता परेशान हैं। दो - तीनहजार रुपये के बकाया पर ही बिना सूचना के बिजली काट दी जाती है। दोबारा कनेक्शन लेने के लिए 600 रुपये फीस ली जा रही है। इसके खिलाफ उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को टोरंट के ऑफिस का घेराव किया। 
टोरंट ऑफिस का घेराव करने के लिए कई लोग पहुंचे। इनमें से भाजपा नेता गोविंद चाहर ने बताया कि 29 फरवरी को सुबह 11:30 बजे टोरंट ऑफिस से फोन आया कि बिल जमा करा दो नहीं तो 12 बजे तक बिजली काट दी जाएगी। गोविंद चाहर ने कहा कि शाम पांच बजे तक करा दूंगा। टोरंट की तरफ से कॉल करने वाले ने चार बजे तक जमा कराने का समय निर्धारित किया। गोविंद चाहर तीन बजे घर पहुंचे तो पता चला कि बिजली तो सुबह 10 बजे से नहीं आ रही है।
सेवला निवासी अतर सिंह ने बताया कि उनका 5300 रुपये का बकाया था। सुबह 11:30 बजे फोन आया कि 12 बजे तक बिल जमा नहीं हुआ तो बिजली काट दी जाएगी। अतर सिंह ने शाम को बिल जमा करने की बात कही। लेकिन बिजली सुबह 10 बजे ही काट दी गई थी।
सरस्वती विहार निवासी मीरा देवी का 3085 रुपये का बकाया था। उन्हें भी बिना जानकारी दिए कनेक्शन काट दिया गया। कनेक्शन दोबारा जुड़वाने के 600 रुपये भी वसूले गए। 
शिकायतों के साथ पहुंचे यह लोग फतेहाबाद रोड स्थित टोरंट ऑफिस का घेराव करने डीपी राठौर, उपकार सिंह, विजय गौर, देवेंद्र चाहर, गंगा प्रसाद, मनोज वाल्मीकि, सुनील बघेल, सूरजभान त्यागी आदि पहुंचे। एजीएम केबी सिंह ने ज्ञापन लिया। मांग की गई कि उपभोक्ता को बिल जमा करने का समय दिया जाए। 10 हजार रुपये तक बकाया वालों के कनेक्शन नहीं काटे जाएं। इस बारे में पीआरओ भूपेंद्र सिंह का कहना है कि नियमानुसार काम किया गया है। 
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments