घटिया आजम खां रेलवे सुरंग के ऊपर बनी 39 दुकानें सील

आगरा, 21 मार्च। घटिया आजम खां रेलवे सुरंग के ऊपर बनी 39 दुकानों को रेलवे ने सील कर दिया है। दुकानों के संचालकों ने रेलवे को लाइसेंस फीस जमा नहीं की थी। कुछ दुकानें अवैध भी थीं। दुकानें सील करने पर दुकानदारों ने विरोध कर हंगामा भी किया, लेकिन पुलिस और आरपीएफ ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया।
रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि घटिया आजम खां में रेलवे की सुरंग बनी है। इसके ऊपर प्लाट नंबर एक और तीन पर 39 दुकानें बनी हुई थीं। इनके संचालकों ने वर्ष 2016 से लाइसेंस फीस जमा नहीं की है। कई बार नोटिस भी दिए गए। इस पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। 
इस पर आरपीएफ और थाना हरीपर्वत पुलिस के साथ रेलवे इंजीनियर दिनेश बघेल की अगुवाई में दुकानों को सील करने के लिए भेजा। यहां कुछ दुकानें अवैध तरीके से भी बना ली थीं। इनको सील कर दिया। दुकान संख्या 10 पर व्यापारियों ने विरोध अधिक जताया। रेलवे अधिकारियों ने नियमों का हवाला देते हुए उनको कार्रवाई में बाधक न बनने की चेतावनी दी। थाना पुलिस और आरपीएफ ने भी स्थिति को संभाले रखा। 
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments