आगरा ट्रेड सेंटर में फुटवियर एक्सपो 29, 30 और 31 को, 150 से अधिक कपंनियां लगाएंगी प्रदर्शनी
आगरा, 27 मार्च। मथुरा रोड पर ग्राम सींगना में स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में 29, 30 और 31 को फुटवियर एक्सपो होने जा रहा है, जिसमें 150 से अधिक कंपनियां नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड के फुटवियर और उससे जुड़े उत्पादों को प्रदर्शित करेंगी।
आईएफडीसी के सीईओ शिव नौपुत्रा के अनुसार जिले में पहली बार तीन दिवसीय इंडियन फुटवियर डेवलपमेंट काउंसिल द्वारा कंपलीट फुटवियर एक्सपो “आगरा फुटवियर एक्सपो 2024” का आयोजन किया जा रहा है। पहला कम्पलीट फुटवियर एक्सपो होगा, जिसमें चीन और इटली के अतिरिक्त पेन इंडिया से 150 से अधिक शू विक्रेता प्रदर्शनी में स्टॉल लगाएंगे। चीन की छह स्टॉल और इटली की दो स्टॉल के अलावा आगरा सहित पंजाब, चेन्नई, कानपुर, बहादुरगढ़, दिल्ली के फुटवियर निर्माता भी शामिल होंगे।
आगरा फुटवियर एक्सपो 2024 में फुटवियर मैनुफेक्चर, फुटवियर कंपोनेंट, लेदर से बनने वाले उत्पाद पर्स, हैंडबैग आदि, फुटवियर मशीनरी एवं टैक्नोलॉजी, फुटवियर कंसल्टेंट एंड डिजाइनर आदि उपलब्ध होंगे। साथ ही शैक्षणिक संस्थान भी एक्सपो में स्टॉल लगाएंगे।
एक्सपो का 29 मार्च को सुबह 11:30 बजे उद्घाटन मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार जालान (चेयरमैन, काउंसिल फार लेदर एक्सपोर्ट), पूरन डावर (चैयरमेन एफमेक) और मुख्तारुल अमीन (चैयरमेन, लेदर सेक्टर स्किल काउंसिल) करेंगे। उनके साथ उप्र लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग, एमएसएमई के डायरेक्टर डॉ आरके भारती, ज्वाइंट कमिश्नर इंडस्ट्री अनुज कुमार, सीएमई के एसिस्टेंट डायरेक्टर आरके शुक्ला होंगे।
तीन दिवसीय फुटवियर एक्सपो सुबह 10 बजे से सायं छह बजे तक दर्शकों के लिए खुला रहेगा। जिसके अन्तर्गत 29 मार्च को सुबह 11: 30 बजे उद्घाटन सत्र एवं प्रर्दशनी, 30 मार्च को सुबह 11:30 बजे तकनीकी सत्र रहेगा जिसमें एमएसएमई के द्वारा ग्लोबल मार्केटिंग पर चर्चा, व्यापार में आर्थिक उन्नति पर विश्लेषण, फुटवियर ब्रांड बिल्डिंग एवं बिल गेट्स की संस्था पीएसआई द्वारा कर्मचारियों के मेडिकल वेलफेयर की जानकारी दी जाएगी। 31 मार्च को सायं 3:30 बजे से समापन सत्र आयोजित होगा।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments