मान्या एकेडमी 200 रन से जीती, विजय पचौरी मैन ऑफ द मैच बने

आगरा, 30 मार्च। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में अवन्ति बाई लोधी क्रिकेट मैदान पर चल रही क्रिकेट लीग में शनिवार को तीसरे मैच में मान्या क्रिकेट एकेडमी ने उड़ान क्रिकेट एकेडमी को 200 रन से हराया।
टॉस मान्या एकेडमी ने जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट खो कर 337 रनों का लक्ष्य रखा। शानदार बल्लेबाजी करते हुए दीपक लोधी ने 84, उत्कर्ष ने 77, ध्रुव ने 55, लवकुश ने 55 रन बनाये। उड़ान एकेडमी की तरफ़ से गेंदबाज़ी करते हुए अंकित चौहान और अर्जुन जुरैल ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए उड़ान एकेडमी 128 रन बनाकर 26.5 ओवर में ऑल आउट हो गयी। अभी सूर्यवंशी 39 रन, अंकित चौहान 26 रन बनाए। मान्या एकेडमी की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए विजय पचौरी ने ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट, विनय वर्मा 3 विकेट, मोहित शर्मा ने 2 विकेट प्राप्त किये। प्लेयर ऑफ़ द मैच मान्या एकेडमी के विजय पचौरी को शानदार गेंदबाज़ी के लिये दिया गया। मैच के अम्पायर अनुज कुमार एवं विवेक प्रजापति रहे।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments