बघेल, चाहर, हेमामालिनी और कठेरिया रिपीट किए गए, भाजपा ने 195 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

नई दिल्ली, 02 मार्च। लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित करना शुरू कर दिए हैं। शनिवार को 195 सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इन 195 सीटों पर 34 केंद्रीय मंत्री, राज्यमंत्री चुनाव लड़ेंगे। इनके अलावा प्रधानमंत्री मोदी बनारस से चुनाव लड़ेंगे। 195 सीटों में 28 सीटें महिलाओं को, 47 युवाओं को, 17 सीट एससी, 18 एसटी और 57 सीटें ओबीसी प्रत्याशियों को दी गई हैं।
आगरा से एसपी सिंह बघेल को फिर से टिकट दी गई है। सीकरी से राजकुमार चाहर और मथुरा से हेमामालिनी को टिकट दी गई है। इटावा से रामशंकर कठेरिया को उम्मीदवार बनाया गया है।
इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, दिल्ली की 5, जम्मू कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीट शामिल है।
दिल्ली मुख्यालय में घटों चली बैठक के बाद पहली सूची जारी कर दी गई। 
बीती 29 फरवरी को भाजपा की बैठक के बाद शनिवार को एक बार फिर बैठक हुई। इसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े ने मीडिया से बातचीत की। एटा से राजवीर सिंह राजू भैया, शाहजहांपुर से अरुण कुमार सागर, खीरी से अजय मिश्रा टेनी को टिकट मिला है। 
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर से ही लड़ेंगे। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज को विदिशा से, त्रिपुरा के पूर्व सीएम विप्लव देव को त्रिपुरा पश्चिम और असम के पूर्व सीएम सर्वानंद सोनोवाल को डिब्रूगढ़ से टिकट मिला है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला अपनी सीट कोटा से फिर मैदान में होंगे। पार्टी ने सिर्फ एक मुस्लिम उम्मीदवार डॉ. अब्दुल सलाम को केरल के मलप्पुरम से प्रत्याशी बनाया है।
________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments