आगरा की दोनों लोकसभा सीटों के लिए नामांकन 12 अप्रैल से, सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त

आगरा, 26 मार्च। जिले की दो लोकसभा सीटों पर चुनाव तीसरे चरण में होना है, इसके लिए सात मई को मतदान होगा और 12 अप्रैल से नामांकन शुरू हो जाएगा। चुनावी व्यवस्थाओं के लिए सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट बना दिए गए हैं।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु 18-आगरा (अ.जा.) में 18 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 128 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 19-फतेहपुरसीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 40 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 236 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से संबंधित मुख्य कोषाधिकारी के नेतृत्व में टीम तथा आयोग के निर्देशानुसार वीडियो निगरानी टीम एवं उडनदस्ता टीमों का गठन किया गया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मतदान टोलियों के प्रस्थान/वापसी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिये 18-आगरा (अ.जा.) हेतु नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति, टूण्डला रोड, आगरा तथा 19-फतेहपुरसीकरी हेतु कृषि उत्पादन मण्डी समिति, खेरागढ़, आगरा प्रस्तावित की गई है। चुनाव को सुचारू व शान्तिपूर्ण रूप से संचालित कराने हेतु क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, एमजी रोड, आगरा में एकीकृत कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है तथा निर्वाचन की घोषणा के बाद यह कन्ट्रोल रूम तत्काल सक्रिय हो गया है, जिसका संचालन निर्वाचन की समाप्ति तक रहेगा। उक्त कन्ट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर 05621950 रहेगा।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments