Sports News: खबरें खेल जगत की

आगरा के सात खिलाड़ी यूपी सॉफ्टबॉल टीम में
आगरा, 01 फरवरी। वेस्ट जोन सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में जिले के सात खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उनका चयन यूपी की टीम में किया गया है। सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता गाजियाबाद में दो से चार फरवरी तक खेली जानी है। चयनित खिलाड़ी गुरुवार की सुबह इंटरसिटी एक्सप्रेस से गाजियाबाद के लिए रवाना हुए।
पुरुष वर्ग में अभिषेक त्यागी और अभय शर्मा का जबकि महिला वर्ग में आरती, पूजा, टीना, सिमरन और कामिनी का सलेक्शन हुआ है। उत्तर प्रदेश टीम में उनके चयन पर उनके उज्जवल भविष्य के लिए सॉफ्टबॉल संघ आगरा के सभी पदाधिकारी तथा डॉक्टर हरि सिंह यादव अध्यक्ष ओलंपिक संघ, सुनील चंद्र जोशी आरएसओ, तपेश शर्मा वैजयंती इंटर कॉलेज, मीनाक्षी घिल्डियाल, डॉ जयशंकर यादव, वीरेंद्र सिंह बॉबी, मधु ने शुभकामनाएं दी। यह जानकारी संजय गौतम ने दी।
__________________________________
खेल प्रशिक्षण नहीं होगा बाधित, प्रशिक्षकों की निरंतरता बनाए रखें-डीएम 
आगरा, 01 फरवरी। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने गुरुवार को क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि खेल निदेशालय के स्तर पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों की निरन्तरता बनाये रखने हेतु विभागीय कार्यवाही प्रचलित है। एकलव्य स्पोर्ट स्टेडियम आगरा में खिलाडियों के खेलहित में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति से अनुमन्य मानदेय पर खेलों के प्रशिक्षकों की निरंतरता बनाए रखी जाए। खेल निदेशालय के अग्रिम आदेशों तक जनपद में खिलाड़ियों का खेल प्रशिक्षण बाधित नहीं होगा।
.........................................................


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments