नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य नवीन जैन का निकला स्वागत जुलूस, तीन सौ स्थानों पर स्वागत का दावा

आगरा, 29 फरवरी। भाजपा से राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित सांसद नवीन जैन ने गुरुवार को विजयी जुलूस के रूप में शहर में प्रवेश किया। एक्सप्रेस वे की इनर रिंग रोड के निकट से शुरू हुआ उनका जुलूस फतेहाबाद रोड, ताजव्यू तिराहा, माल रोड,  मेहर टॉकीज, बालूगंज, छीपीटोला चौराहा, एमजी रोड, भगवान टॉकीज से बाईपास, विकल चौक, सेंट्रल बैंक रोड होते हुए श्रीराम चौक कमला नगर पर आया। यहां से स्वागत जुलूस प्रदेश के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राकेश गर्ग के निवास पर पहुंच कर संपन्न हुआ।
पूरे मार्ग पर बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए मौजूद रहे। समर्थकों ने दावा किया कि पूरे रास्ते करीब तीन सौ स्थानों पर स्वागत किया गया।
राज देवम और जलसा मैरिज होम पर संजू, मियांपुर बाजार, एचपी पेट्रोल पम्प मियांपुर पर रवि गुप्ता और जगदीश पचौरी, कलाल खेरिया पर मिश्रीलाल राजपूत, होटल गेटवे ग्रीन, पर्ल्स रिसोर्ट, प्रिंस ग्रीन रिसोर्ट पर संजू भाई, तोरा पुलिस चौकी मोड़ पर प्रह्लाद अग्रवाल, नारायण मैरिज होम पर लोकेंद्र पाराशर, विंडम ग्रांड होटल जगदीश पचौरी, आगरा सेल्फी पॉइंट पर मनोज शर्मा, होटल ताज विलास पर प्रमोद गांधी, प्रिया रेस्टोरेंट पर नंदू भाई, बसई मंडी पर संजय दुबे, पन्ना पैराडाइज होटल पर सुनील दुबे, सपा कार्यालय मोड़ पर स्वीटी कालरा, महाराजा अग्रसेन चौक पर मनीष और शोभाराम राठौर, पुरानी मंडी, सागर एम्पोरियम राजकमल, कांत होटल पर जगदीश पचौरी, आशीष पैलेस पर अनूप गुप्ता, अमर होटल पर डॉ. राजीव उपाध्याय, सर्किट हाउस पर विवेक कपूर, पंचवटी गेस्ट हाउस, मेहर टाकीज चौराहे पर प्रवीन जैन, पेट्रोल पम्प बालूगंज पर हरेश जैन, रमेशकांत लवानिया की कोठी के पास रवि अरोरा, छीपीटोला चौराहा पर प्रवीन जैन, धौलपुर हाउस पर पवन जैन, होटल मोती पैलेस पर विजय शिवहरे एमएलसी, धाकरान चौराहा पर पार्षद श्रीराम धाकड़ और ओमप्रकाश धाकड़, ताज मोटर्स पर मुनेंद्र जादौन, वाल्मीकि वाटिका पर कमल वाल्मीकि, नालबंद चौराहे पर राजेश प्रजापति, क्षेत्र बजाजा कमेटी कार्यालय पर सुनील विकल, राजामंडी पर पार्षद मोहन शर्मा और जितेंद्र चौहान, सेंट जॉन्स चौराहा पर इरफान कुरैशी, हरीपर्वत चौराहा पर पार्षद शरद चौहान, स्पीड कलर लैब पर भगत हलवाई पर पंकज भाई, सूरसदन पर हाजी अल्ताफ हुसैन, गोपाल दास पेठे वालों और बच्चूमल शोरूम पर पंकज,  दीवानी चौराहा पर शरद चौहान, भगवान टॉकीज पर मनोज ढाबा, आचमन रेस्टोरेंट पर पार्षद पंकज अग्रवाल, विकल चौक पर मुरारीलाल और उपमा गुप्ता, ओम डायग्नोस्टिक पर गवेंद्र शर्मा, प्रवीन अग्रवाल, साईं हॉस्पिटल पर पंकज अग्रवाल पार्षद, दाऊ जी स्वीट्स, आहार रेस्टोरेंट, होटल टैम्पटेशन पर पंकज अग्रवाल, पारुल होटल से आगे मोड़ पर रोहित चतुर्वेदी, अनारकली साड़ी वाले, रसोई रत्न पर पंकज, शाक्य मार्केट पर लाल सिंह, श्रीराम ज्वैलर्स पर पंकज, श्रीराम चौक कमलानगर पर पंकज मदान और बल्लू पालीवाल के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
जुलूस के साथ राजामंडी पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल शामिल हुए। स्वागत करने वालों विधायकगण डॉ. जीएस धर्मेश, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ. धर्मपाल सिंह, विजय शिवहरे, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, पीएनसी के निदेशक चक्रेश जैन, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राकेश गर्ग, राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, केशो मेहरा, अशफाक सैफी, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, मनीष अग्रवाल, रामकुमार शर्मा, रश्मि सिंह, रोहित कत्याल भी शामिल थे।
इस दौरान नवीन जैन ने कहा कि मैंने अपना जीवन वार्ड अध्यक्ष के रूप में शुरू किया था। पार्षद, डिप्टी मेयर, मेयर और प्रदेश भाजपा का सह कोषाध्यक्ष तक बना। अब मुझपर पार्टी ने विश्वास जताया है। छोटे कार्यकर्ता को इतना बड़ा मौका दिया है। उन्होंने इस दौरान कहा कि देश में इस समय स्वर्णिम काल चल रहा है, यह स्वर्णिम दौर भाजपा के हर कार्यकर्ता का है।
नवीन जैन ने ताजव्यू तिराहे पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा, बाबू जगजीवन राम की प्रतिमा, वाल्मीकि वाटिका में महर्षि वाल्मीकि, दीवानी चौरहा पर भारत माता और चौ. चरण सिंह तथा श्रीराम चौक कमलानगर में भगवान श्रीराम को  माला पहनाई। 
_________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments