नगर निगम का एक और बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार, दलाल भी पकड़ा गया

आगरा, 26 फरवरी। एंटी करप्शन टीम ने सोमवार को नगर निगम के आवास विकास कालोनी स्थित ज़ोनल ऑफिस में तैनात बाबू अमित शर्मा को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस दौरान एक दलाल को भी पकड़ने की सूचना है। 
इससे पहले टीम नगर निगम कार्यालय परिसर से एक महिला कर्मचारी और एक दलाल को पकड़ चुकी है।
आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर नौ में जोनल ऑफिस में एंटी करप्शन टीम ने दोपहर को छापा मारा और टैक्स डिपार्टमेंट के बाबू अमित शर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इसके साथ ही एक दलाल को भी पकड़ा गया। दोनों को टीम अपने साथ ले गई।
दो महीने पहले टैक्स डिपार्टमेंट की ही इंस्पेक्टर शिप्रा गुप्ता को गिरफ्तार किया था। टैक्स इंस्पेक्टर हाउस टैक्स की रकम को कम करने के लिए दो लाख की रिश्वत मांग रही थी।
इस संबंध में पीड़ित ने विजिलेंस ऑफिस में शिकायत की थी। टीम ने नगर निगम कार्यालय के बाहर ही राजस्व निरीक्षक को रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति भी पकड़ा गया है, जो उगाही में राजस्व निरीक्षक का साथ देता था।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments