जगद्गुरु रामभद्राचार्य को देहरादून एयरलिफ्ट करने की तैयारी, अचानक तबीयत बिगड़ने पर आगरा में भर्ती कराया गया

--- new update -----
आगरा, 02 फरवरी। तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरु रामभद्राचार्य महाराज को एयरलिफ्ट करके देहरादून ले जाने की तैयारी की जा रही है। पड़ोसी जनपद हाथरस में रामकथा कह रहे जगदगुरु रामभद्राचार्य की शुक्रवार की सुबह तबीयत बिगड़ गई। सीने में दर्द की शिकायत पर उनको आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां उनका इलाज चल रहा है। यहां से उन्हें देहरादून ले जाने की तैयारी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी को फोन करके उनका हालचाल जाना। जगदगुरु की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर बड़ी संख्या में उनके अनुयायी हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं।
यहां दिल्ली गेट स्थित पुष्पांजलि हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि सीने में दर्द की शिकायत पर उनको यहां लाया गया। उनकी जांच की जा रही है। डॉ. नवनीत शर्मा उनका ट्रीटमेंट कर रहे हैं। कुछ जांच हो चुकी हैं। कुछ जांच की रिपोर्ट आनी बाकी है। शुरुआती जांच में चेस्ट में इंफेक्शन की बात सामने आई है।
सूत्रों के मुताबिक, रामभद्राचार्य महाराज की चार साल पहले बाईपास सर्जरी हो चुकी है। ऐसे में डॉक्टर हर तरह की जांच कर रहे हैं। पुष्पांजलि हॉस्पिटल के संचालक वीडी अग्रवाल ने "न्यूज नजरिया" को बताया कि रामभद्राचार्य महाराज को एयर एंबुलेंस से देहरादून शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। अग्रवाल ने बताया कि हालांकि अभी खतरे की कोई बात नहीं है लेकिन उनके शिष्य उन्हें देहरादून ले जाना चाहते हैं, इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। देहरादून में उनके किसी अनुयायी का सिनर्जी हॉस्पिटल है।
रामभद्राचार्य महाराज की हाथरस के गांव लाढ़पुर में राम कथा चल रही है। विगत 25 जनवरी से शुरू हुई इस कथा का शुक्रवार को आखिरी दिन है। अब वह रामकथा में शमिल नहीं होंगे। 
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments