रामबाग चौराहे पर कारों से बैग उड़ाने वाला गिरोह सक्रिय, एक्मा के एक पूर्व अध्यक्ष लूट से बचे, दो बने शिकार
आगरा, 27 फरवरी। थाना एत्माददौला क्षेत्र में पिछले कई दिनों से कारों से बैग उड़ाने वाले बदमाशों का गिरोह सक्रिय है। कई व्यापारी इनका शिकार हो रहे हैं। इनमें फाउंड्री नगर स्थित उद्योगों से जुड़े उद्यमी भी शामिल हैं।
मंगलवार को इन बदमाशों ने एक बार फिर एक फैक्ट्री संचालक को निशाना बनाने के प्रयास किया। इंजीनियरिंग कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसियेशन (एक्मा) के पूर्व अध्यक्ष मनोज गर्ग सायंकाल अपनी फैक्ट्री से कार द्वारा अकेले लौट रहे थे। कार की बगल वाली सीट पर उनका बैग रखा था। रामबाग चौराहे के पास भीड़ के कारण उनकी कार धीमी हुई तभी एक बदमाश ने नजर बचाकर कार के इंजन पर मोबिल ऑयल का पाउच उड़ेल दिया। एक अन्य बदमाश मनोज गर्ग के पास आकर कहने लगा कि उनकी कार के इंजन से ऑयल लीक हो रहा है। इससे मनोज हड़बड़ा गए, लेकिन तभी उनका ध्यान स्पीडोमीटर पर गया। मीटर इंजन को सामान्य हीट पर बता रहा था। इस पर मनोज कार से बाहर नहीं निकले और सीधे कमलानगर स्थित कार के सर्विस सेंटर पर चले गए। वहां जाकर पता चला कि इंजन ठीकठाक काम कर रहा है और किसी ने बाहर से मोबिल ऑयल डाल दिया था।
मनोज गर्ग ने उद्यमियों के व्हाट्स ऐप ग्रुप में इस घटना की जानकारी साझा करते हुए सभी को आगाह किया तो पता चला कि दो पूर्व अध्यक्षों के अलावा कुछ और उद्यमियों के साथ भी ऐसी वारदात हो चुकी है। अब सभी उद्यमियों ने तय किया है कि वे बुधवार को एकजुट होकर थाना प्रभारी से मुलाकात करेंगे और ऐसी बदमाशों को गिरफ्तार किए जाने की मांग करेंगे।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments