सांसद राजकुमार चाहर बने सह फिल्म निर्माता, पुत्र कर्मवीर निभाएगा "गोकुला जाट" का किरदार

आगरा, 26 फरवरी। आरए मूवीज द्वारा बनाई जा रही फिल्म "वीर गोकुला जाट" के गीत का सोमवार को लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि मेयर हेमलता दिवाकर ने इस अवसर पर फिल्म के पोस्टर का भी विमोचन किया। फिल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर फतेहपुरसीकरी के सांसद राजकुमार चाहर है। उनके पुत्र कर्मवीर चाहर फिल्म में "वीर गोकुला जाट" की भूमिका निभाएंगे। गोकुला जाट वह वीर था जिसने औरंगजेब जैसे क्रूर शासक के सामने झुकने के बजाय अपने प्राण देना ज्यादा उचित समझा। 
फिल्म के निर्माता रंजीत सामा व विजय सामा है। हेमन्त वर्मा के निर्देशन में गीत को फिल्माया जाएगा। संगीत पं. दलीप ताहिर व गीत को शब्दों में संजय दुबे ने संजोया है। मौहम्मद सलामत ने गीत को अपनी आवाज दी है। गीत की शूटिंग बृज क्षेत्र में की जाएगी, जिसमें गोकुला जाट के मुगलों के अत्याचार के खिलाफ साहस, पराक्रम और शौर्य को समाहित लोगों तक पहुंचाने का प्रयास होगा। रंजीत सामा ने बताया कि जल्दी फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह, डॉ. गौरीशंकर, उत्तम सिंह, शैलराज सिंह, कप्तान सिंह चाहर, गोपीचंद, सोनू दिवाकर, गुड्डू चाहर, अशोक चौबे, चौधरी भूरी सिंह, डॉ. दीपक सिंह, बहुरन सिंह आदि उपस्थित थे। संचालन संजय दुबे ने किया। 
वरिष्ठ पत्रकार डॉ भानु प्रताप सिंह ने हिंदू धर्मरक्षक वीर गोकुला जाट पुस्तक लिखी है। इसके लिए उन्होंने एक वर्ष तक शोध किया। पुस्तक के लिए डॉ. भानू प्रताप को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
__________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments