सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र में मोबाइल टावर लगा रहे कर्मी अनुमति पत्र मांगने पर काम छोड़कर भागे

आगरा, 23 फरवरी। सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र में सड़क किनारे मोबाइल फोन का टावर लगा रहे कर्मचारी गुरुवार को सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसियेशन द्वारा अनुमति पत्र मांगे जाने पर काम अधूरा छोड़ कर भाग खड़े हुए।
एसोसियेशन के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री नम्बर ई-56 के सामने सड़क किनारे कुछ कर्मचारियों द्वारा आनन-फानन में मोबाइल टावर खड़ा कर दिया गया है। इसकी जानकारी होने पर एसोसियेशन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और उनसे अनुमति पत्र मांगा। इस पर कर्मचारी बगलें झांकने लगे और थोड़ी ही देर में काम बीच में छोड़ कर चले गए। 
मुकेश अग्रवाल ने औद्योगिक क्षेत्र पर नियंत्रण रखने वाले विभाग यूपीसीडा के अधिकारियों, कर्मचारियों से इस टावर के बारे में जानकारी करनी चाही, तो सभी ने अनभिज्ञता जता दी। 
अग्रवाल ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि कोई उद्यमी यदि कहीं एक ईंट भी लगाता है तो विभाग सक्रिय हो जाते हैं, इतना बड़ा टावर लगने की किसी को जानकारी न होना आश्चर्यजनक है। टावर से होने वाले विकिरण से स्वास्थ्य को हानि होने पर किसकी जिम्मेदारी होगी।
____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments