अतुल गुप्ता का निर्विरोध चैंबर अध्यक्ष बनना लगभग तय, उपाध्यक्ष पद पर पांच और कोषाध्यक्ष पर दो प्रत्याशी
आगरा, 29 फरवरी। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के वार्षिक चुनावों में पूर्व अध्यक्ष अतुल गुप्ता का पुनः अध्यक्ष बनना लगभग तय हो गया है। गुरुवार को चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन तक केवल उनका ही नामांकन पत्र अध्यक्ष पद के लिए रह गया है। शुक्रवार एक मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। यदि नामांकन पत्र में कोई त्रुटि नहीं पाई गई तो अतुल गुप्ता का निर्विरोध निर्वाचन तय है। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा मतदान के दिन ही की जाएगी।
नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम चारों प्रमुख पदों पर कोई नया परचा नहीं भरा गया। उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए संजय गोयल (आगरा स्टील), अंबा प्रसाद गर्ग, गोपाल खण्डेलवाल, मनोज गुप्ता और राजेंद्र गर्ग मैदान में हैं। कोषाध्यक्ष पद के लिए सचिन सारस्वत और नीतेश अग्रवाल पर्चे भर चुके हैं।
हालांकि अतुल गुप्ता, संजय गोयल, अंबा प्रसाद और सचिन ने गुरुवार को अपने नामांकन पत्रों का एक-एक सेट और दाखिल किया।
चुनाव समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंघल ने बताया कि एक मार्च को नामांकन पत्रों की जांच के बाद अंतिम प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी।
नामांकन वापसी की तिथि नौ मार्च है। यदि इस तिथि तक सर्वसम्मति नहीं बन पाई तो उपाध्यक्ष के दो पदों और कोषाध्यक्ष के एक पद के साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों के लिए मतदान होना तय हो जाएगा। मतदान 14 मार्च को अग्रसेन सेवा सदन कमलानगर में प्रस्तावित है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments