घरों के बाहर खड़ी आधा दर्जन कारों में आधी रात में लगा दी आग
आगरा, 23 फरवरी। थाना शाहगंज क्षेत्र के मुरली विहार में आधी रात को एक युवक ने घरों के बाहर खड़ी आधा दर्जन कारों को आग लगा दी। युवक ने एक-एक कर कारों में आग लगाई। जैसे ही आग की लपटें उठीं तो लोगों में दहशत फैल गई। घर के बाहर धुआं उठता देख कॉलोनी के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। देर रात दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। तब तक कई वाहन पूरी तरह से जल चुके थे। कालोनी में लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर लोगों ने एक संदिग्ध को पकड़कर पुलिस को सौंपा है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ शुरू कर दी है।
थाना शाहगंज के मुरली विहार कालोनी में गुरुवार की रात करीब दो बजे सिरफिरे युवक ने घरों के बाहर खड़ी कई गाड़ियों में आग लगा दी। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि वह एक-एक कर कारों में आग लगा रहा है। इसके बाद उसने रेलवे लाइन के किनारे एक खोखे को भी आग के हवाले कर दिया।
आग लगाने की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक कोट पैंट पहना है। पहले वह गली में घूमता है। फिर कार में लाइटर से आग लगा देता है। लोगों का कहना है कि गनीमत है कि समय रहते पता चल गया, नहीं तो और भी गंभीर हादसा हो सकता था। एक कार पूरी तरह जल गई है। बाकी कारों में भी नुकसान हुआ है।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments