चैंबर चुनाव: अतुल गुप्ता और साथियों ने भी समर्थकों के साथ भरे नामांकन
आगरा, 26 फरवरी। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के वार्षिक चुनावों में सोमवार को पूर्व अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। उनके साथ संजय गोयल (आगरा स्टील) और अंबा प्रसाद गर्ग ने उपाध्यक्ष पद पर और सचिन सारस्वत ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों के लिए भी आठ-दस नामांकन भरे गए। दोपहर में राजेंद्र गर्ग ने भी उपाध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल कर दिया।
सुबह अतुल गुप्ता और उनके साथी प्रत्याशियों ने नामांकन के बहाने अपने समर्थकों का शक्ति प्रदर्शन किया। इससे पहले 22 फरवरी को भी राजेश गोयल और साथियों ने नामांकन पत्र जमा करते समय भीड़ जुटाई थी। तभी से माना जा रहा था कि अतुल गुप्ता और उनके साथियों द्वारा भी समर्थकों को खासी संख्या में जुटाया जायेगा। दोनों ग्रुपों में कश्मकश मानी जा रही थी। लेकिन रविवार की शाम को राजेश गोयल द्वारा नामांकन वापस लेने की घोषणा से परिस्थितियों में अचानक बदलाव आ गया। फिलहाल अध्यक्ष पद पर अतुल गुप्ता ही प्रत्याशी हैं। चुनावों में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी है। उसके बाद ही फाइनल तस्वीर सामने होगी।
कोर कमेटी की बैठक टली
इस बीच चैंबर की कोर कमेटी की मंगलवार को प्रस्तावित बैठक अगले कुछ दिनों के लिए टल गई है। कोर कमेटी के चेयरमैन प्रदीप वार्ष्णेय ने बताया कि आकस्मिक व्यस्तता आ जाने के कारण यह बैठक टाली जा रही है, लेकिन अगले कुछ दिनों में इसे पुनः आहूत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोर कमेटी की इस सत्र में अभी दो बैठकें शेष हैं।
पता चला है कि पहले सोमवार की शाम को कुछ पूर्व अध्यक्षों की व्यक्तिगत बैठक तय की गई थी, इसमें कोर कमेटी की बैठक से पहले ही एजेंडे में शामिल बिंदुओं को खत्म कराने का प्रयास था। रविवार को लग रहा था कि सोमवार की शाम ही विवादित मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा, लेकिन सोमवार की सुबह ही मेजबान ने शाम को बैठक से इंकार कर दिया, इसे लेकर दो पूर्व अध्यक्षों में फोन पर बहस भी हुई, लेकिन सहमति नहीं बनी। कोर कमेटी के अध्यक्ष मंगलवार की बैठक पर अडिग दिखाई दिए। लेकिन शाम होते-होते उनके सामने व्यक्तिगत परेशानी आ खड़ी हुई। इससे उन्होंने बैठक अगले कुछ दिनों के लिए टाल दी।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments